बुंडू, रांची: जिले के इटकी और बेड़ो प्रखंड की सीमा पर स्थित टेंगरिया गांव में रात भर एक जंगली हाथी ने काफी उत्पात मचाया. वहीं, हाथी ने आधा दर्जन से भी अधिक लोगों के मकान और फसलों को क्षतिग्रस्त कर डाला. जिसके बाद ग्रामीणों के काफी प्रयास से उक्त हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा गया.
वहीं, गांव के जंगल सुरक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज महतो के अनुसार प्रखंड के डोला जंगल में अपना स्थायी अड्डा बनाये उक्त हाथी ने भंडरा बस्ती में प्रवेश कर घर और फसलों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बता दें कि बेड़ो प्रखंड के टेंगरिया गांव में प्रवेश कर सरजू बैठा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. सरजू ने बताया कि तरबूज और फ्रेंचबीन की फसल को रौंद कर क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें- रांचीः सरकार शराब की होम डिलीवरी पर कर रही है विचार, संघ के प्रतिनिधिमंडल ने टैक्स को लेकर की सचिव से मुलाकात
वहीं, ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने विभाग से हाथी के उत्पात से निजात दिलाने और मुआवजा की मांग की है.