रांचीः रांची में लव मैरिज के बाद हेट स्टोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रांची के पुंदाग इलाके के जिस विकास की लाश कुएं से बरामद की गई, उसकी पत्नी ही कातिल निकली. यह बात आरोपी पत्नी ने ही पुलिस को बताई. पत्नी ने ही कुएं में धक्का देकर पुंदाग निवासी विकास कुमार की हत्या की थी.
ये भी पढ़ें-यू-ट्यूब, पेन ड्राइव, गूगल के दौर में विरासत को संभाल रखे हैं त्रिलोचन, रील कैसेट पर सुनते हैं पुराने गाने
पुलिस ने आरोपी विकास की पत्नी पूजा कुमारी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पूछताछ में आरोपी विकास की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसने ही झगड़े के बाद पति विकास को कुएं में ढकेल दिया था. इसके बाद पति बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा, लेकिन वह चुपचाप वहां से निकल गई. पूजा ने पुलिस को बताया कि प्रेम विवाह होने की वजह से विकास के घर वाले उसे स्वीकार नहीं कर रहे थे. विकास पर घरवाले पूजा को छोड़ने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे. इसस पूजा को डर था कि परिवार के दबाव में कहीं विकास को छोड़कर दूसरी शादी न कर ले. बीते 10 मार्च को विकास पूजा के घर गया था. घर के पीछे एक कुएं के पास इन्हीं बातों पर झगड़ा शुरू हुआ. इस दौरान पूजा ने विकास को कुएं में धक्का दे कर गिरा दिया. इसके बाद वहां से निकल गई. पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस हत्या में पूजा के अलावा कोई अन्य अपराधी तो शामिल नहीं था.
गौरतलब है कि विद्यानगर निवासी विकास कुमार दस मार्च से लापता था. उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुनदाग ओपी में उसी दिन परिजनों ने दर्ज कराई थी. पुंदाग के टंगरा टोली स्थित एक कुएं से 13 मार्च की शाम विकास कुमार का शव बरामद किया गया था. विकास का शव पूजा के घर यानी ससुराल के पीछे स्थित कुएं से मिला था. इसकी सूचना पूजा के घरवालों ने ही पुलिस को दी थी. सूचना मिलने के बाद पुंदाग पुलिस मौके पर पहुंची. शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया था. इस मामले में परिजनों के बयान पर केस दर्ज किया गया था.
परिजनों के खिलाफ जाकर रचाई थी शादी
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि विकास और पूजा के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग था. तीन माह पहले विकास और पूजा ने परिवार वालों के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. इस वजह से पूजा को उसके ससुराल वाले पसंद नहीं करते थे. इस वजह से वह अपनी पत्नी को कभी उसके मायके में तो कभी कहीं और रख रहा था. साथ रखने को लेकर भी विकास और उसकी पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा हुआ करता था.