ETV Bharat / state

Ranchi News: मर्चेंट नेवी के इंजीनियर पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज - जान से मारने की धमकी

रांची निवासी एक महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. महिला का पति मर्चेंट नेवी का इंजीनियर है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2023/jh-ran-02-dahejmamla-photo-7200748_02042023125553_0204f_1680420353_798.jpg
Wife Lodged FIR Against Husband
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 2:17 PM IST

रांची: मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक इंजीनियर पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस में रहने वाली पूनम ने अपने पति राजेश के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए हैं. पूनम की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसका मायका रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस में हैं.

ये भी पढे़ं-100 करोड़ के घोटाले के आरोपी पर एक और एफआईआर दर्ज, फर्जी कोविड रिपोर्ट से जुड़ा है मामला

पति पर कई बार मारपीट करने का लगाया आरोपः उनकी शादी नवादा के वारिसलीगंज के मंजौर गांव में राजेश कुमार के साथ हुई है. उनके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और वे अक्सर काम से बाहर ही रहते हैं. विवाहिता का आरोप है कि जब भी उनके पति छुट्टी में रांची स्थित घर लौटते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं. 25 मार्च को भी राजेश ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद 31 मार्च को भी उनके पति टेलीफोन एक्सचेंज स्थित घर लौटे और एक बार फिर मारपीट की.

एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक छीनने का आरोपः पूनम का यह भी आरोप है कि उसके पति ने 31 मार्च को उससे स्कूटी की चाबी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि छीनकर ले गए. विवाहिता का कहना है पैसे नहीं होने की वजह से वह काफी परेशान है. वह अपने पति की प्रताड़ना से काफी दुखी हैं. अगर उसके पास पैसे रहते तो वह रांची में ही कहीं दूसरी जगह घर ले लेती, ताकि प्रताड़ना से बच सके.

पति पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोपः विवाहिता पूनम ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. पूनम चौधरी के अनुसार उसके पति उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. इस वजह से वह किसी अनहोनी की आशंका से डरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस विवाहिता के द्वारा अपने पति पर लगाए गए आरोपों की जांच में जुटी हुई है. मामले में कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रांची: मर्चेंट नेवी में कार्यरत एक इंजीनियर पर उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाते हुए रांची के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. कोतवाली थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस में रहने वाली पूनम ने अपने पति राजेश के खिलाफ कई तरह के आरोप लगाए हैं. पूनम की ओर से थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उसका मायका रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र के टेलीफोन एक्सचेंज कैंपस में हैं.

ये भी पढे़ं-100 करोड़ के घोटाले के आरोपी पर एक और एफआईआर दर्ज, फर्जी कोविड रिपोर्ट से जुड़ा है मामला

पति पर कई बार मारपीट करने का लगाया आरोपः उनकी शादी नवादा के वारिसलीगंज के मंजौर गांव में राजेश कुमार के साथ हुई है. उनके पति मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और वे अक्सर काम से बाहर ही रहते हैं. विवाहिता का आरोप है कि जब भी उनके पति छुट्टी में रांची स्थित घर लौटते हैं तो उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट करते हैं. 25 मार्च को भी राजेश ने उनके साथ मारपीट की थी. इसके बाद 31 मार्च को भी उनके पति टेलीफोन एक्सचेंज स्थित घर लौटे और एक बार फिर मारपीट की.

एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक छीनने का आरोपः पूनम का यह भी आरोप है कि उसके पति ने 31 मार्च को उससे स्कूटी की चाबी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि छीनकर ले गए. विवाहिता का कहना है पैसे नहीं होने की वजह से वह काफी परेशान है. वह अपने पति की प्रताड़ना से काफी दुखी हैं. अगर उसके पास पैसे रहते तो वह रांची में ही कहीं दूसरी जगह घर ले लेती, ताकि प्रताड़ना से बच सके.

पति पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोपः विवाहिता पूनम ने अपने पति पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. पूनम चौधरी के अनुसार उसके पति उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं. इस वजह से वह किसी अनहोनी की आशंका से डरी हुई है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस विवाहिता के द्वारा अपने पति पर लगाए गए आरोपों की जांच में जुटी हुई है. मामले में कोर्ट की गाइडलाइंस का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.