रांची: सीएए और एनआरसी के विरोध में बुलाए गए भारत बंद का राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों में व्यापक असर देखा जा रहा है. सुबह से ही बंद समर्थक सड़कों पर उतर कर बंद को सफल बनाने के लिए लगातार दुकानदारों और आमलोगों पर दबाव बनाते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण इलाकों के ओरमांझी में सड़क जाम भी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने 100 से अधिक बंद समर्थकों को हिरासत में लेकर कैंप जेल भेज दिया.
ये भी देखें- धनबादः निगम कर्मियों ने मशाल जुलूस निकाल दी चेतावनी, कहा- मांग पूरी नहीं हुई तो होगी आरपार की लड़ाई
कांके, ओरमांझी और नगड़ी में असर
सीएए, एनआरसी के खिलाफ बुलाए गए बंद का असर सबसे ज्यादा रांची के कांके, ओरमांझी और नगड़ी में देखने को मिला रहा है. इन इलाकों में बाजार पूरी तरह से बंद है.
ये भी देखें- कभी राज्य की ब्यूरोक्रेसी के केंद्र में रहे ये आईएएस, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में राजभवन की रेड कारपेट में टहलते नजर आए
भारत बंद को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है. बंद के मद्देनजर रांची के विभित्र थाना क्षेत्र के अलावा मुख्य स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. बंद को लेकर बीजेपी कार्यालय, राजभवन के पास क्यूआरटी टीम की तैनाती की जाएगी. वही, दंडाधिकारी के साथ पांच लाठी बल भी तैनात रहेगा. बंद के दौरान किसी भी हालात से निपटने के लिए तीन कैंप जेल बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी, नेहरू स्टेडियाम धुर्वा और खेलगांव स्टेडियम होटवार बनाया गया है.
मुख्य चौक चौराहों पर विडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है. वहीं, गश्ती दल को विशेष निर्देश दिए गए है कि क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूलों, शिक्षण संस्थान, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मार्केट कॉम्पलेक्स और पेट्रोल पंप पर विशेष नजर रख रहे है.