ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण थमा तो लापरवाह हुए लोग, जानिए कहां सड़क पर लगा जाम

रांची में कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की सख्ती का असर नहीं दिख रहा है. नियमों में ढील मिलते ही लोग फिर से लापरवाह नजर आ रहे हैं. बाजारों में भीड़ उमड़ रही है और लोग कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं.

When the corona infection stopped, people became careless in Ranchi
संक्रमण थमा तो लापरवाह हुए लोग
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 10:18 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 10:58 PM IST

रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण के घटते रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को लापरवाह बना दिया है. लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर सड़कों पर बेतहाशा निकल रहे हैं. शहर के अपर बाजार, मेन रोड में खरीदारी करने वालों की जहां काफी भीड़ देखी गई, वहीं ऐसे मौके पर प्रशासन नदारद नजर आया.

भीड़ के कारण शहर में जाम

लोगों की लापरवाही और भीड़ के कारण भीड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और वाहनों को रेंग रेगकर आगे बढ़ना पड़ा. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो शहर में संक्रमण कभी हुआ ही नहीं हो. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी मौजूद नहीं था, ऐसे में संक्रमण को रोकने को लेकर सीएम के आदेश का भी खुलेआम उल्लंघन होता दिखा.

शहर में कम हो रहा है संक्रमण

रांची में पिछले 11 दिनों से कोरोना संक्रमण के नए केस कम रहे हैं. लॉकडॉन में 80% लोग अपने घरों में कैद हैं. उनकी संजीदगी और संयम से कोरोना हार रहा है लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, बिना मतलब लोगों को घर से बाहर निकलने और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराए. ऐसा करके ही राजधानी रांची को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है. अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो आने वाले समय में रांची को महामारी से नहीं बचाया जा सकता है.

रांची: राजधानी में कोरोना संक्रमण के घटते रफ्तार ने एक बार फिर लोगों को लापरवाह बना दिया है. लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फिर सड़कों पर बेतहाशा निकल रहे हैं. शहर के अपर बाजार, मेन रोड में खरीदारी करने वालों की जहां काफी भीड़ देखी गई, वहीं ऐसे मौके पर प्रशासन नदारद नजर आया.

भीड़ के कारण शहर में जाम

लोगों की लापरवाही और भीड़ के कारण भीड़ के कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और वाहनों को रेंग रेगकर आगे बढ़ना पड़ा. भीड़ को देखकर ऐसा लग रहा था मानो शहर में संक्रमण कभी हुआ ही नहीं हो. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन भी मौजूद नहीं था, ऐसे में संक्रमण को रोकने को लेकर सीएम के आदेश का भी खुलेआम उल्लंघन होता दिखा.

शहर में कम हो रहा है संक्रमण

रांची में पिछले 11 दिनों से कोरोना संक्रमण के नए केस कम रहे हैं. लॉकडॉन में 80% लोग अपने घरों में कैद हैं. उनकी संजीदगी और संयम से कोरोना हार रहा है लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ सकता है.

ऐसे में जरूरी है कि प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने, बिना मतलब लोगों को घर से बाहर निकलने और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कराए. ऐसा करके ही राजधानी रांची को कोरोना की तीसरी लहर से बचाया जा सकता है. अगर प्रशासन ऐसा नहीं करता है तो आने वाले समय में रांची को महामारी से नहीं बचाया जा सकता है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.