ETV Bharat / state

झारखंड विधायक कैश कांड: असम में बंगाल सीआईडी की टीम - कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी

झारखंड कैश कांड की जांच का दायरा (investigation of MLA cash case) बढ़ रहा है. कैश कांड के सबूत जुटाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी टीम असम (West Bengal Police CID team reaches Assam) में है. जहां से उन्होंने कई जगहों से सीसीटीवी फुटेज (evidence of MLA cash scandal) जमा किए हैं.

West Bengal Police CID team reaches Assam to collect evidence of MLA cash scandal
सीआईडी
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 9:02 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 9:14 AM IST

गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम (West Bengal Police CID team reaches Assam) अब झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने के लिए असम में है. गुवाहाटी में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंगाल सीआईडी टीम ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाई अड्डे और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र (evidence of MLA cash scandal) किए हैं. जिन्हें 30 जुलाई को हावड़ा जिले में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया था.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक कैश कांड: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को कार्रवाई से रोका, कोलकाता से महेंद्र गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंगाल सीआईडी टीम मंगलवार से गुवाहाटी में है, हम उन्हें हर तरह का सहयोग दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में आ रही उन बातों का खंडन किया है जिसमें यह बताया कि असम पुलिस ने मामले की प्राथमिकी उपलब्ध नहीं कराने के कारण बंगाल सीआईडी टीम को हिरासत में लिया. विधायकों ने पुलिस को बताया कि आने वाले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मध्य कोलकाता के बुढ़ाबाजार में थोक बाजार से साड़ियां खरीदने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया गया था. चालक समेत गिरफ्तार किए गए विधायकों और उनके दो सहयोगियों को 10 अगस्त तक सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.

झारखंड विधायक कैश कांड (jharkhand cash scandal) की घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने रविवार को राज्य सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए तीन विधायकों को निलंबित कर दिया. इस मामले ने पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. यहां बता दें कि शनिवार शाम (30 जुलाई) को हावड़ा के पंचला में तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को पुलिस ने उनके वाहन में नकदी के साथ पकड़ (Congress MLAs arrested) लिया था.

गुवाहाटी: पश्चिम बंगाल पुलिस की सीआईडी की टीम (West Bengal Police CID team reaches Assam) अब झारखंड के तीन कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत जुटाने के लिए असम में है. गुवाहाटी में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बंगाल सीआईडी टीम ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल (एलजीबीआई) हवाई अड्डे और एक होटल से सीसीटीवी फुटेज एकत्र (evidence of MLA cash scandal) किए हैं. जिन्हें 30 जुलाई को हावड़ा जिले में भारी मात्रा में नकदी के साथ पकड़ा गया था.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक कैश कांड: दिल्ली पुलिस ने पश्चिम बंगाल सीआईडी को कार्रवाई से रोका, कोलकाता से महेंद्र गिरफ्तार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बंगाल सीआईडी टीम मंगलवार से गुवाहाटी में है, हम उन्हें हर तरह का सहयोग दे रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया में आ रही उन बातों का खंडन किया है जिसमें यह बताया कि असम पुलिस ने मामले की प्राथमिकी उपलब्ध नहीं कराने के कारण बंगाल सीआईडी टीम को हिरासत में लिया. विधायकों ने पुलिस को बताया कि आने वाले विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर मध्य कोलकाता के बुढ़ाबाजार में थोक बाजार से साड़ियां खरीदने के लिए नकदी का इस्तेमाल किया गया था. चालक समेत गिरफ्तार किए गए विधायकों और उनके दो सहयोगियों को 10 अगस्त तक सीआईडी की हिरासत में भेज दिया गया है.

झारखंड विधायक कैश कांड (jharkhand cash scandal) की घटनाक्रम के बाद कांग्रेस ने रविवार को राज्य सरकार को गिराने की साजिश का आरोप लगाते हुए तीन विधायकों को निलंबित कर दिया. इस मामले ने पश्चिम बंगाल, असम और झारखंड की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. यहां बता दें कि शनिवार शाम (30 जुलाई) को हावड़ा के पंचला में तीन विधायकों- इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी को पुलिस ने उनके वाहन में नकदी के साथ पकड़ (Congress MLAs arrested) लिया था.

Last Updated : Aug 4, 2022, 9:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.