रांची: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को अपने घरों से बेवजह बाहर न निकलने की अपील की जा रही है. बावजूद इसके राजधानी में लोग मानने को तैयार नहीं है.
कोविड 19 को लेकर सरकार सर्तक है. प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. प्रशासन की ओर से सब्जी बाजारों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था. इसके बाद भी रांची के बेड़ों बाजार में साप्ताहिक सब्जी दुकानें लगाई गईं और काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत की पहल, सामाजिक कार्यकर्ता ने ग्रामीण इलाके में बांटे जरुरत के सामान, टीम को दिया धन्यवाद
बाजार में बढ़ती भीड़ को देखकर थाना प्रभारी श्याम बिहारी मांझी दल-बल के साथ बाजार पहुंचे और लोगों को खदेड़ कर भगाया. साथ ही सब्जी दुकानदारों को 2 मीटर की दूरी बनाकर अपने ही क्षेत्र में ही सब्जी बेचने का निर्देश दिया.