रांची: जनसंवाद की साप्ताहिक समीक्षा के दौरान मंगलवार को सूचना भवन में जनसंवाद में आए शिकायतों पर क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. सरकार के विशेष सचिव रमाकांत सिंह ने सभी मामलों की जांच कर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया.
यह भी पढ़ें- क्या झारखंड में रघुवर के सहारे पार होगी बीजेपी की नैया?
मुख्य शिकायत जो जनता ने सरकार के सामने रखे थे और उनपर उठाए गए कदम हैं-
- गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना की एक महिला ने जनसंवाद में शिकायत दर्ज कर बताया कि डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. इस मामले में बेंगाबाद थाना में एफ़आईआर किए जाने के बावजूद अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस दौरान गिरिडीह के एआईजी टू डीजीपी शम्स तबरेज ने डीएसपी को यह निर्देश दिया कि इस मामले में तत्परता से कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त सभी आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.
- वंही पूर्वी-सिंहभूम के पटमदा प्रखण्ड के तहत इंद्राटांड़ गांव में वर्ष 2016 से सोलर पम्प के खराब होने की शिकायत की गई. इसपर आदित्यपुर के पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में सोलर पम्प की मरम्मत करा दी गयी है जिससे जलापूर्ति की जा रही है. इसको लेकर विशेष सचिव ने जिला के नोडल अधिकारी से इसकी फिर से जांच कर रिपोर्ट की मांग की है.
- इन सब मामलों के अलावा गृह रक्षा वाहिनी के गार्ड के मानदेय भुगतान, लोहरदगा की सीमा देवी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में काम करने पर मानदेय के भुगतान नहीं होने, बोकारो के चंदनक्यारी प्रखण्ड में भोजुडीह गांव में भोजुडीह ग्रामीण जलापूर्ति योजना में तकनीकी खराबी, साहिबगंज जिले के बिरजू लाल राय ने प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना के तहत इलाहाबाद बैंक की लखीपुर शाखा के जरिए बीमा कराने के बाद सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु के बाद बीमा नही मिलने जैसे मामले की शिकायत की गई. इन सभी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश विशेष सचिव ने दिया.