रांचीः भारत मौसम विज्ञान विभाग के 148वें स्थापना दिवस पर रविवार को दिल्ली में आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में मौसम केंद्र रांची को देश का सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र घोषित किया गया है. दिल्ली के वृष्टि सभागार मौसम भवन, लोदी रोड, नई दिल्ली में आयोजित हुए स्थापना दिवस समारोह में मौसम केंद्र रांची के कार्यालय प्रमुख और वरिष्ठ मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक अभिषेक आनंद को केंद्रीय राज्यमंत्री, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार) जितेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया. वर्ष 2022 में मौसम केंद्र रांची द्वारा किए गए कुछ प्रमुख कार्य ऐसे रहे जिसकी वजह से न सिर्फ उसकी साख बढ़ी, बल्कि सर्वश्रेष्ठ होने का खिताब भी मिला हैं.
इन वजहों से मिला रांची मौसम केंद्र को सर्वश्रेष्ठ होने का खिताबः पहला रांची स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत रांची शहर में कई स्थानों पर 50 वीएमएसबी (वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड) स्थापित करना, दूसरा CAP-SACHET (कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल) को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करना, तीसरा हम प्रभाव आधारित पूर्वानुमान जारी करने के लिए जोखिम डेटा के प्रावधान के लिए झारखंड अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (Jharkhand Space Application Centre) झारखंड राज्य सरकार के साथ समन्वय करने के लिए, चौथा मौसम संबंधी पहलुओं और प्रेक्षण विधियों की प्रारम्भिक ज्ञान छात्रों को देने के लिए, पांचवां इंजीनियरिंग कॉलेजों और अनुसंधान संस्थानों के साथ भी समझौता किया है और बीआईटी मेसरा, सीआईटी टाटीसिल्वे और बीएयू रांची का दौरा किया है, छठा देवघर हवाई अड्डे का चालू होना, सातवां संसदीय राजभाषा समिति के द्वारा मौसम केंद्र रांची के साथ निरीक्षण बैठक हुई जिसमे केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्य को सराहा गया, आठवां महानिदेशक भारत मौसम विज्ञान विभाग का मौसम केंद्र रांची में आगमन और यहां की व्यवस्था का नजदीक से आकलन कर कार्यो की सराहना, नौवां सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक सुगमता से मौसम की सूचना उपलब्ध कराने के लिए.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जताया हर्षः रांची केंद्र के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने सर्वश्रेष्ठ मौसम केंद्र होने का खिताब मिलने पर खुशी जताते हुए कहा कि केंद्र के सभी मौसम वैज्ञानिकों और अन्य सहयोगी के सहयोग और समर्पण की वजह से यह गौरवमयी क्षण आया है. इस अवसर पर उन्होंने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया. केंद्र के कर्मियों ने भी उत्साह के साथ आगे और बेहतर सेवा प्रदान करने का संकल्प लिया है.