रांची: झारखंड पर मौसम मेहरबान है. अप्रैल के दूसरे सप्ताह में जिस तरह की गर्मी बढ़नी शुरू हुई थी, उसने यहां के लोगों को चिंता में डाल दिया था. गोड्डा में तो पारा 45 डिग्री के पार तक जा चुका था. लेकिन तीसरे सप्ताह से मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. अब सवाल है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा. रांची के मौसम केंद्र के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक झारखंड के लोगों को गर्मी नहीं सताएगी.
झारखंड में आगामी 5 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान जगह-जगह मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम पारा 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. हालांकि आज यानी 29 अप्रैल को सिर्फ जमशेदपुर और सरायकेला में अधिकतम तापमान 37 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है. पिछले 24 घंटे में गोड्डा में सबसे ज्यादा 38.8 और गढ़वा में 38 डिग्री सेल्सियस पारा रिकॉर्ड हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में पारा और नीचे जाएगा. पिछले 24 घंटे में खूंटी के अड़की में सबसे ज्यादा 3.8 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है.
29 अप्रैल को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. 30 अप्रैल को सतही हवा की रफ्तार 40-50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से चलने का अनुमान है. 30 अप्रैल को पलामू, कोडरमा, गढ़वा, चतरा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, गुमला, बोकारो, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ में ओलावृष्टि की भी संभावना जतायी गई है. 1 मई को ही राज्य के उत्तरी और मध्य भाग के कई इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट भी जारी किया है.
रांची मौसम केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप से छत्तीगढ़ के दक्षिणी हिस्से के अलावा तेलंगाना और कर्नाटक के उत्तरी हिस्से में साइक्लॉनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. मैसम केंद्र के मुताबिक मेघगर्जन होने पर पेड़ या बिजली के खंभो के आसपास जाना घातक हो सकता है.