ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून का प्रवेश, अगले 24 घंटे में पूरे राज्य में होगी मूसलाधार बारिश, जानिए कहां है वज्रपात की आशंका - झारखंड में मानसून

राजधानी रांची सहित कई जिलों में मानसून अपनी सामान्य गति से चल रहा है. दक्षिण पश्चिम के रास्ते से झारखंड के उत्तर पूर्वी इलाके धनबाद, बोकारो, दुमका देवघर में आगमन हो चुका है. अगले 24 घंटे में पूरे झारखंड में मानसून के बादल बरसने लगेंगे.

Heavy rain till June 15 in ranchi
झारखंड में मानसून का प्रेवश
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jun 12, 2021, 8:18 PM IST

रांची: मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि झारखंड में मानसून की गति अपने हिसाब से अनुकूल है. इसके अलावा एक निम्न क्षेत्र का दबाव बंगाल की खाड़ी में भी उत्पन्न हुआ है. इसकी वजह से बीते कई दिनों से बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले 5 दिनों में झारखंड में अधिकतम 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इधर 12 मई को उत्तर, मध्य और उत्तर पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. वहीं, 15 जून को उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है.

बाईट देते मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें- अगले 48 घंटे के अंदर झारखंड में मानसून देगा दस्तक, दिख रहा है प्री मानसून का असर

15 जून तक राज्य में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है. झारखंड राज्य में 13 जून तक मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है. अगले 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है.

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण अगले 3 दिनों तक राज्य में अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड मानसून सक्रिय रहा तथा कहीं-कहीं पर बहुत हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई तथा 12 स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 65.0 मिलोमीटर हजारीबाग में दर्ज की गई. सबसे अधिक उत्तम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दुमका में जबकि न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची सहित चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, दुमका, गोड्डा, बोकारो, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की प्रबल संभावना है.

कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, पेड़ के नीचे बिजली के खंभे से दूर रहने की भी सलाह दी है. वहीं, किसानों को अपने खेतों में इस दौरान न जाने की सलाह दी है.

रांची: मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि झारखंड में मानसून की गति अपने हिसाब से अनुकूल है. इसके अलावा एक निम्न क्षेत्र का दबाव बंगाल की खाड़ी में भी उत्पन्न हुआ है. इसकी वजह से बीते कई दिनों से बारिश रिकॉर्ड की जा रही है. पिछले 5 दिनों में झारखंड में अधिकतम 96 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

इधर 12 मई को उत्तर, मध्य और उत्तर पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. वहीं, 15 जून को उत्तरी और दक्षिणी इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है.

बाईट देते मौसम वैज्ञानिक

ये भी पढ़ें- अगले 48 घंटे के अंदर झारखंड में मानसून देगा दस्तक, दिख रहा है प्री मानसून का असर

15 जून तक राज्य में भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है. झारखंड राज्य में 13 जून तक मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में मानसून के प्रवेश के लिए परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है. अगले 3 दिनों तक राज्य में भारी बारिश होने की आशंका है.

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके कारण अगले 3 दिनों तक राज्य में अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य में 15 जून तक येलो अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे में झारखंड मानसून सक्रिय रहा तथा कहीं-कहीं पर बहुत हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई तथा 12 स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 65.0 मिलोमीटर हजारीबाग में दर्ज की गई. सबसे अधिक उत्तम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दुमका में जबकि न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

रांची और आसपास के इलाके में आकाश में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची सहित चतरा, गढ़वा, लातेहार, पलामू, दुमका, गोड्डा, बोकारो, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की प्रबल संभावना है.

कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं, पेड़ के नीचे बिजली के खंभे से दूर रहने की भी सलाह दी है. वहीं, किसानों को अपने खेतों में इस दौरान न जाने की सलाह दी है.

Last Updated : Jun 12, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.