रांची: राजधानी रांची सहित पूरे प्रदेश में रविवार को मौसम में परिवर्तन नजर आ रहा है. इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि राज्य के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इसमें देवघर, बोकारो, धनबाद, पाकुड़, साहिबगंज, दुमका, लातेहार इलाके प्रभावित हो सकते हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, गुमला, सिमडेगा और खूंटी जिले में कम बारिश लेकिन वज्रपात की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के 08 जिले में सुखाड़ जैसी स्थिति! धान की उपज पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में कहा गया है कि 17 अक्टूबर से लेकर 19 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश हो सकती है. खासकर राज्य के उत्तरी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक राज्य के उत्तरी इलाके के जिलों में 7 सेंटीमीटर से 11 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आम लोगों के लिए जो जानकारी साझा की है. उसके मुताबिक 20 अक्टूबर के बाद मौसम सामान्य होगा. इधर, तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट आ सकती है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए गिरिडीह, लातेहार जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा की प्रबल संभावना बताई है. स्थानीय लोगों को सतर्क करते हुए सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. लोगों को सचेत किया गया है कि पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं किसानों को भी अगले 2 दिनों तक मौसम सामान्य होने के इंतजार करने की सलाह दी गई है. मौसम सामान्य होने के बाद ही खेतों में जाने की हिदायत दी गई है.
दक्षिण तेलंगाना में लो प्रेशर से बदलाव
आपको बता दें कि तेलंगाना के दक्षिण हिस्से और बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बढ़ने की वजह से मौसम में परिवर्तन हुआ है. इसीलिए झारखंड सहित आसपास के राज्यों में शनिवार की शाम से ही मौसम में परिवर्तन देखा जा रहा है.