रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में मॉनसून कमजोर रहा. झारखंड राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक वर्षा 25.2mm देवघर में दर्ज की गई और सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8℃ चाईबासा में, जबकि सबसे अधिकतम तापमान 35.0℃ चाईबासा में ही दर्ज की गई.
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने गढ़वा, लातेहार, चतरा, साहिबगंज, कोडरमा, हजारीबाग, तथा गढ़वा जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में मध्यम दर्जे काम एक दर्जन तथा बज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने रांची समेत इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढे़ं:- हिंडाल्को कंपनी के कचरे से हो रहे प्रदूषण मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने सरकार से मांगा जवाब
लोग बरते सावधानी
रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने येलो अलर्ट जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधानियां बरतें. सुरक्षित स्थानों में शरण ले पेड़ के नीचे न रहे. बिजली के खंभों से दूर रहें, किसान अपने खेतों में ना जाएं और मौसम सामान्य होने का इंतजार करें.
येलो अलर्ट क्या है
खतरे के प्रति सचेत रहें. येलो अलर्ट के तहत लोगों को सचेत रहने के लिए अलर्ट किया जाता है. यह अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. इसका उपयोग इसलिए किया जाता है ताकि लोगों को सचेत किया जा सके.