रांची: नागपुरी फिल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री ईशा आलिया के मर्डर केस में बंगाल पुलिस ने आलिया के पति के दोस्त मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. रांची के शास्त्री नगर के रहने वाले मोहित ने ही हत्या में प्रयोग किये गए हथियार को आलिया के पति को उपलब्ध करवाया था. नागपुरी फिल्म अभिनेत्री ईशा आलिया कि उसके ही पति प्रकाश अलबेला के द्वारा कोलकाता में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, मामले में कोलकाता पुलिस ने आलिया के पति को गिरफ्तार भी कर लिया था.
ये भी पढ़ें: झारखंड की जानी-मानी अभिनेत्री ईशा आलिया की हावड़ा में हत्या, फिल्म के कॉस्ट्यूम लेने गई थी कोलकाता
शुरुआत में आलिया का पति उसकी हत्या में अपनी भूमिका से लगातार इनकार करता रहा, लेकिन जब बंगाल पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और दूसरे तरह के साक्ष्य उपलब्ध करवाएं तो उसने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. आलिया के पति ने पुलिस को दिया यह बयान में बताया है कि उसने अपने दोस्त मोहित के साथ मिलकर ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी, हत्या के लिए हथियार भी मोहित ने ही उपलब्ध करवाया था. जानकारी मिलने के बाद बंगाल पुलिस में रांची के गोंदा इलाके से शुक्रवर की रात 11.30 के करीब मोहित को गिरफ्तार कर लिया.
शादीशुदा होते हुए भी की थी आलिया से शादी: दरअसल प्रकाश पहले से शादीशुदा था, एक आर्केस्ट्रा में साथ काम करने के दौरान प्रकाश और ईशा के बीच अंतरंग रिश्ते कायम हो हो गए थे. प्रकाश ने उससे शादी का वादा किया था, लेकिन फिजिकल रिलेशंस बनाने के बाद वह इससे मुकर गया था. तब काफी बवाल हुआ था. दबाव में उसने ईशा से शादी कर ली थी. शादी के बाद भी दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ. आरोप है कि प्रकाश ने एक बार पिटाई कर उसका सिर फोड़ दिया था. बाद में समझौता हुआ था. इसके बाद से ईशा और प्रकाश रांची के मोरहाबादी में टैगोर हिल एरिया में किराए के फ्लैट में रहते थे. दोनों की ढाई साल की एक पुत्री भी है.
ईशा और प्रकाश अलबेला दोनों मूल तौर पर हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं. ईशा का मूल नाम रिया कुमारी है. उसे घर पर रीता और बबिता के नाम से भी जाना जाता था. वह हजारीबाग के चौपारण थाना अंतर्गत महुदी गांव निवासी धनोखी राणा की पांच संतानों में से एक थी. धनोखी राणा फर्नीचर मिस्त्री का काम करते थे, लेकिन पैरालिसिस अटैक की वजह से वह अब काम करने में अक्षम हैं.
कोलकाता में हुई थी हत्या: बुधवार को रिया अपने पति के साथ कास्ट्यूम्स की खरीदारी के लिए रांची से कोलकाता जा रही थी, साथ में उसकी तीन साल की बेटी भी थी. इसी दौरान प्रकाश अलबेला के द्वारा ही आलिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उस दौरान प्रकाश नया कहानी गढ़ी थी कि लूटपाट के दौरान अपराधियों ने आलिया की हत्या कर दी है, लेकिन बाद में बंगाल पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर सारा मामला साफ हुआ. इस मामले में आलिया के पति के भाई को भी गिरफ्तार किया गया है.