ETV Bharat / state

रांची: पाइप लीकेज के कारण आज भी कई इलाकों पानी की सप्लाई नहीं, जल आपूर्ति विभाग ने किया बंद - रांची में पाइप लीकेज

रांची रूक्का पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से रविवार को आधे शहर को पानी नहीं मिला. वहीं, सोमवार को भी कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी. पानी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Supply water will not be available in some ranchis  areas due to two leakages in rukka pipeline
रांची के कई इलाको में नहीं मिलेगा सप्लाई पानी
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:32 PM IST

रांची: राजधानी रांची की बड़ी आबादी को सोमवार को भी पानी के लिए तरसना पड़ेगा. रूक्का पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से रविवार को आधे शहर को पानी नहीं मिला. इस वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई. बरियातू रातू रोड और पंडरा समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. पानी के लिए लोग दिनभर भटकते रहे. यहां तक कि पीने के लिए भी लोगों को पानी खरीदना पड़ा.

दो पाइप में हुए लीकेज के कारण डाउन लाइन से जुड़े इलाके में जलापूर्ति नहीं होगी. इस कारण बूटी रोड, कोकर नामकुम, कांटाटोली, लालपुर, थड़पकना, डांगराटोली, पत्थरकुदवा, बहू बाजार, कर्बला चौक, चुटिया, रांची रेलवे स्टेशन रोड, कडरू रोड, मेन रोड और चर्च रोड समेत आसपास के कई इलाके प्रभावित रहेंगे.

पढ़ें:झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761

रूक्का जलागार में दो पाइप लाइन में बड़ी लीकेज होने की वजह से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. इस बर्बादी को देखते हुए जल आपूर्ति विभाग ने इसे बंद कर दिया है. रुक्का डैम चार सप्लाई लाइन से पानी पूरे शहर में सप्लाई करती है. इसमें से दो क्षतिग्रस्त हो जाने से अब केवल दो से पानी की सप्लाई हो रही है.

रांची: राजधानी रांची की बड़ी आबादी को सोमवार को भी पानी के लिए तरसना पड़ेगा. रूक्का पाइपलाइन में लीकेज होने की वजह से रविवार को आधे शहर को पानी नहीं मिला. इस वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ गई. बरियातू रातू रोड और पंडरा समेत कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. पानी के लिए लोग दिनभर भटकते रहे. यहां तक कि पीने के लिए भी लोगों को पानी खरीदना पड़ा.

दो पाइप में हुए लीकेज के कारण डाउन लाइन से जुड़े इलाके में जलापूर्ति नहीं होगी. इस कारण बूटी रोड, कोकर नामकुम, कांटाटोली, लालपुर, थड़पकना, डांगराटोली, पत्थरकुदवा, बहू बाजार, कर्बला चौक, चुटिया, रांची रेलवे स्टेशन रोड, कडरू रोड, मेन रोड और चर्च रोड समेत आसपास के कई इलाके प्रभावित रहेंगे.

पढ़ें:झारखंड में कोरोना के 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 1761

रूक्का जलागार में दो पाइप लाइन में बड़ी लीकेज होने की वजह से हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है. इस बर्बादी को देखते हुए जल आपूर्ति विभाग ने इसे बंद कर दिया है. रुक्का डैम चार सप्लाई लाइन से पानी पूरे शहर में सप्लाई करती है. इसमें से दो क्षतिग्रस्त हो जाने से अब केवल दो से पानी की सप्लाई हो रही है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.