रांची: राजधानी रांची के सदर अस्पताल में सबमर्सिबल का पंखा टूटने से पानी सप्लाई व्यवस्था चरमरा गई. रांची सदर अस्पताल में पानी संकट से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. शनिवार को मरीज पानी के लिए इधर-उधर भटकते रहे. पानी की आपूर्ति ठप होने की वजह से कई मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ा. सबसे अधिक परेशानी गर्भवती महिलाओं को उठानी पड़ी.
ये भी पढ़ें- रांची सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में लटका है ताला, भटक रहे हैं मरीज
दरअसल, शुक्रवार शाम को ही सदर अस्पताल में लगे सबमर्सिबल बोरिंग का पंखा टूट गया था, जिस वजह से सदर अस्पताल में पानी की सप्लाई ठप हो गई. पानी न होने से सदर अस्पताल में अस्पताल में पानी के लिए हाहाकार मच गया. शनिवार सुबह लोग पानी के लिए भटकते रहे. काफी देर बाद अस्पताल प्रबंधन की आंख खुली तो सदर अस्पताल प्रबंधन ने पानी का इंतजाम करने के लिए नगर निगम से संपर्क किया लेकिन नगर निगम द्वारा भेजे गए टैंकर से पानी की आपूर्ति पूरी नहीं हो पाई और कई मरीज पानी के लिए घंटों तक भटकते रहे.
उपाधीक्षक ने क्या किया दावाः वहीं पूरे मामले पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक एस मंडल ने कहा कि मरीजों की परेशानी को देखते हुए मोटर पंप को ठीक कराया जा रहा है. जल्द ही अस्पताल में पानी का सप्लाई शुरू करा दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार खबर लिखने तक मोटर पंप ठीक कर दिया गया था हालांकि देर शाम तक मरीजों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा. इस दौरान अस्पताल में पानी के लिए त्राहि-त्राहि मची रही.