ETV Bharat / state

रांची हिंसा मामले में आठ लोगों के खिलाफ वारंट जारी, पकड़ने के लिए सीआईडी कर रही छापेमारी - रांची न्यूज

रांची हिंसा मामले में सीजीएम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 8 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी किया है. अब सीआईडी इन आठों अभियुक्तों से पूछताछ करेगी. जिसके बाद घटना करने वाले मुख्य साजिशकर्ता का खुलासा हो पाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 5:29 PM IST

रांची: 10 जून को रांची के मेन रोड में हुई हिंसात्मक घटना को लेकर सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को 8 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया. जिसके बाद सीआईडी ने सीजेएम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले की कॉपी की रिसीविंग गुरुवार को कोर्ट से प्राप्त की. कुल 40 लोगों के खिलाफ सीआईडी ने कोर्ट में यह आग्रह किया था कि इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी किया जाए. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 40 लोगों में कुल 8 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Ranchi Violence Case: एनआईए जांच की मांग पर हाईकोर्ट में हुई बहस, एजेंसी के अधिवक्ता बोले- जांच करने लायक नहीं है मामला

कोर्ट के आदेश की कॉपी सीआईडी ने ले ली है. अब सीआईडी 8 लोगों से पूछताछ करेगी, जिसके आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी. इन आठों अभियुक्तों पर 10 जून 2022 को आक्रोशित लोगों को भड़काने का आरोप है. जिन आठ लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है उनमें मोहम्मद सद्दाम गद्दी, मोहम्मद जमाल गद्दी, मोहम्मद मुन्ना गद्दी, मोहम्मद सादाब आलम, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद नकीब, मोहम्मद मजीद आलम, मोहम्मद खालिद का नाम शामिल है.

इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ सीआईडी अब अपने स्तर से कार्रवाई करेगी और पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी. 10 जून को हुई घटना के दौरान कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं कई आम लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थी. 10 जून को हुई घटना के सभी पहलुओं को देखते हुए सीआईडी अब आठों अभियुक्त से पूछताछ करेगी और इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ने की पहल की जाएगी.


मालूम हो कि पिछले वर्ष 2022 के 10 जून को रांची के मेन रोड पर अचानक कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान मंदिर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. जिसे प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस के आला अधिकारियों पर हमला हो गया था. जिस पर प्रशासन की तरफ से अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक की मौत भी हुई थी और कई घायल हुए थे.

रांची: 10 जून को रांची के मेन रोड में हुई हिंसात्मक घटना को लेकर सीजेएम कोर्ट ने बुधवार को 8 अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी कर दिया है. सीजेएम कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया. जिसके बाद सीआईडी ने सीजेएम कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले की कॉपी की रिसीविंग गुरुवार को कोर्ट से प्राप्त की. कुल 40 लोगों के खिलाफ सीआईडी ने कोर्ट में यह आग्रह किया था कि इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ वारंट जारी किया जाए. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 40 लोगों में कुल 8 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Ranchi Violence Case: एनआईए जांच की मांग पर हाईकोर्ट में हुई बहस, एजेंसी के अधिवक्ता बोले- जांच करने लायक नहीं है मामला

कोर्ट के आदेश की कॉपी सीआईडी ने ले ली है. अब सीआईडी 8 लोगों से पूछताछ करेगी, जिसके आधार पर अपनी जांच को आगे बढ़ाएगी. इन आठों अभियुक्तों पर 10 जून 2022 को आक्रोशित लोगों को भड़काने का आरोप है. जिन आठ लोगों के खिलाफ वारंट जारी हुआ है उनमें मोहम्मद सद्दाम गद्दी, मोहम्मद जमाल गद्दी, मोहम्मद मुन्ना गद्दी, मोहम्मद सादाब आलम, मोहम्मद अजीम, मोहम्मद नकीब, मोहम्मद मजीद आलम, मोहम्मद खालिद का नाम शामिल है.

इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ सीआईडी अब अपने स्तर से कार्रवाई करेगी और पकड़ने के लिए छापेमारी की जाएगी. 10 जून को हुई घटना के दौरान कई लोग घायल भी हुए थे. वहीं कई आम लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई थी. 10 जून को हुई घटना के सभी पहलुओं को देखते हुए सीआईडी अब आठों अभियुक्त से पूछताछ करेगी और इसमें शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ने की पहल की जाएगी.


मालूम हो कि पिछले वर्ष 2022 के 10 जून को रांची के मेन रोड पर अचानक कुछ युवकों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान मंदिर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. जिसे प्रशासन ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस के आला अधिकारियों पर हमला हो गया था. जिस पर प्रशासन की तरफ से अनियंत्रित भीड़ को रोकने के लिए गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक की मौत भी हुई थी और कई घायल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.