ETV Bharat / state

रांचीः जरूरतमंदों को बांटे गए गर्म कपड़े, वन मिलियन स्माइल्स की सराहनीय पहल - Warm clothes distributed to poor in Ranchi

रांची में गरीबों और जरूरतमंदों को मिशन वन मिलियन स्माइल्स संस्था ने गर्म कपड़ों का वितरण किया. कड़ाके की इस ठंड में गरीबों के लिए ये पहल सराहनीय है.

गर्म कपड़े वितरित
गर्म कपड़े वितरित
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 3:03 AM IST

रांचीः सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े पहुंचाने की मुहिम मिशन वन मिलियन स्माइल्स के तहत मंगलवार को हात्मा बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 200 गर्म कपड़े वितरित किए गए.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, रजिस्ट्रार अजय चौधरी, नवनिर्वाचित सीनेट सदस्य डा. अभय मिंज, उप समाहर्ता संजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सैयद मुबारक अब्बास, समाजसेवी अतुल गेरा सहित सामाजिक संस्था फालेन लीव्स के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बस्ती के बुजुर्गों और बच्चों के बीच कंबल और गरम टोपियों का वितरण किया.

इस दौरान गीताश्री उरांव ने इसे जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की इस मुहिम को सराहनीय और संवेदनशील पहल बताया.

यह भी पढ़ेंः डीवीसी ने राज्य सरकार से मांगा बकाया, चेताया-भुगतान नहीं हुआ तो बंद कर देंगे बिजली आपूर्ति

कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने युवाओं से अपील की कि वे इस नेक मुहिम से जुड़ते हुए अपने स्तर पर कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को मुस्कान देने का काम करें.

उप समाहर्ता संजय कुमार ने शहर के आम लोगों से आग्रह किया कि जो लोग सक्षम हैं. वे अपने जन्मदिन और सालगिरह के अवसर पर अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों को अपने स्तर पर यथासंभव गर्म कपड़े उपलब्ध करवाते हुये खुशी के अवसर पर खुशियां बांटने की कोशिश जरूर करें.

सीनेट सदस्य डॉ अभय मिंज ने इस पहल के साथ जुड़ी सभी सामाजिक संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस मिशन के साथ जुड़ने की अपील की.

रांचीः सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़े पहुंचाने की मुहिम मिशन वन मिलियन स्माइल्स के तहत मंगलवार को हात्मा बस्ती के जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 200 गर्म कपड़े वितरित किए गए.

पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा, रजिस्ट्रार अजय चौधरी, नवनिर्वाचित सीनेट सदस्य डा. अभय मिंज, उप समाहर्ता संजय कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर सैयद मुबारक अब्बास, समाजसेवी अतुल गेरा सहित सामाजिक संस्था फालेन लीव्स के सदस्यों ने संयुक्त रूप से बस्ती के बुजुर्गों और बच्चों के बीच कंबल और गरम टोपियों का वितरण किया.

इस दौरान गीताश्री उरांव ने इसे जिला प्रशासन और सामाजिक संगठनों की इस मुहिम को सराहनीय और संवेदनशील पहल बताया.

यह भी पढ़ेंः डीवीसी ने राज्य सरकार से मांगा बकाया, चेताया-भुगतान नहीं हुआ तो बंद कर देंगे बिजली आपूर्ति

कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा ने युवाओं से अपील की कि वे इस नेक मुहिम से जुड़ते हुए अपने स्तर पर कम से कम एक जरूरतमंद व्यक्ति को मुस्कान देने का काम करें.

उप समाहर्ता संजय कुमार ने शहर के आम लोगों से आग्रह किया कि जो लोग सक्षम हैं. वे अपने जन्मदिन और सालगिरह के अवसर पर अपने आस-पड़ोस के जरूरतमंद लोगों को अपने स्तर पर यथासंभव गर्म कपड़े उपलब्ध करवाते हुये खुशी के अवसर पर खुशियां बांटने की कोशिश जरूर करें.

सीनेट सदस्य डॉ अभय मिंज ने इस पहल के साथ जुड़ी सभी सामाजिक संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए शहर की अन्य सामाजिक संस्थाओं से भी इस मिशन के साथ जुड़ने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.