रांची: शहर के वार्ड नंबर 21 के पार्षद मो. एहतेशाम को जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसके बाद पार्षद ने सोमवार को कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है. साथ ही रांची के एसपी अनीश गुप्ता और शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय को भी इसकी सूचना दी है.
चाभी छिनकर किया हंगामा
पार्षद मो. एहतेशाम के अनुसार 20 अक्टूबर को कांके रोड से रांची की ओर लौटने के दौरान सड़क पर उनके कार के आगे एक बाइक चालक ने अचानक गाड़ी रोककर उनके साथ विवाद किया. वहीं, कांके इलाके में दोबारा दिखने पर जान से मारने की धमकी दी. पार्षद ने बताया कि लगभग आधे घंटे तक शराब के नशे में युवक ने कार की चाभी छीनकर हंगामा किया. हालांकि भीड़ को देखकर युवक ने कार की चाबी लौटा दी, जिसके बाद वे अपने घर वापस पहुंच पाए.
ये भी पढ़ें: जानिए आखिर कौन है वो शख्स, जिसे विराट कोहली समझ लोग लेने लगे सेल्फी !
जांच में जुटी पुलिस
कोतवाली थाने में पार्षद के दर्ज कराए गए मामले में धमकी देने वाले युवक की पहचान गुड्डू शुक्ला के रुप में की गई है, जो ब्लॉक चौक के पास का रहने वाला बताया गया है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार पार्षदों के साथ मारपीट, कार्यालय में तोड़फोड़, गोलीकांड जैसी घटनाएं होती रही है. ऐसे में एक बार फिर पार्षद को धमकी दिया जाना गंभीर मसला बनकर सामने आया है.