रांचीः राजधानी की पुलिस ने कुख्यात अपराधी समीउल्लाह खान उर्फ शामू को मांडर इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. समीउल्लाह ने हाल के दिनों में जिला के ग्रामीण इलाकों में कई लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था. गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है.
फाइनेंस कर्मियों के साथ करता था लूटपाट
रांची के ग्रामीण इलाकों में हाल के दिनों में कई फाइनेंस कर्मियों के साथ-साथ दूसरे छोटे व्यापारियों के साथ लूटपाट की वारदातें हो रही थी. पुलिस ने जब इन मामलों की जांच में जुटी तो उन्हें यह जानकारी मिली कि इन घटनाओं को कुख्यात अपराधी समीउल्लाह का गैंग अंजाम दे रहा है. रूरल एसपी आशुतोष शेखर ने इस गैंग को दबोचने के लिए मांडर थाना प्रभारी राना जंग बहादुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ें- भाजपा में शामिल होने को लेकर सुखदेव भगत का बड़ा बयान, कहा- कुछ कांग्रेसी ही फैला रहे भ्रम
सादे लिबास में पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविवार की सुबह मांडर थाना प्रभारी को यह सूचना मिली कि समीउल्लाह खान किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मांडर के पचपदरा पुल के पास आने वाला है. मौके पर उसके कई साथियों के आने के भी सूचना थी. जानकारी मिलते ही मांडर थाना प्रभारी अपने टीम के सदस्यों के साथ सादे लिबास में अपराधियों के आने का इंतजार करने लगे. उस जगह पर बाइक सवार एक व्यक्ति पुलिस को आता दिखाई दिया. इसी बीच बाइक सवार को देखकर मांडर थाने के एक पुलिसकर्मी ने बताया कि यही कुख्यात अपराधी समीउल्लाह खान है. अपराधी के पहचान होते ही, पुल को चारों तरफ से पुलिसकर्मियों ने घेर लिया और समीउल्लाह को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान अपराधी के पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया है.
दुष्कर्म और डकैती जैसी घटना में जेल जा चुका है
रांची पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समीउल्लाह खान इलाके का कुख्यात अपराधी है. वह 2015-16 में मांडर थाना से दुष्कर्म और डकैती जैसी वारदातों में जेल जा चुका है. समीउल्लाह के खिलाफ मांडर, बेड़ो, नरकोपी और लोहरदगा जिले के कैरो थाना में कई मामले दर्ज हैं.