रांची: एक नवंबर से फिर राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण शुरू हो रहा है. मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग ने इस बार ब्यापक तैयारी की है. जिससे वोटर बनने की चाहत रखने वाले लोगों को कोई कठिनाई ना हो. एप के जरिए डिजिटल माध्यम से घर बैठे वोटर बनने से लेकर मतदाता पहचान पत्र घर तक स्पीड पोस्ट से भेजने की व्यवस्था चुनाव आयोग ने की है.
ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग ने हर जिले में नियुक्त किया हेल्प डेस्क मैनेजर, वोटर इस नंबर पर कॉल ले सकते हैं मदद
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मतदाता पहचान पत्र को निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप पर जाकर ऑनलाइन अपडेट कर लें. इसे अपने मोबाइल फोन से आसानी से किया जा सकता है. जो ऐसा नहीं कर पा रहे, वे प्रज्ञा केंद्र से इसकी सुविधा ले सकते हैं. एप पर हर समस्या का समाधान है. वहीं आयोग के विशेष शिविर में जाकर भी वे नाम में त्रुटि, पता, फोटो आदि को अपडेट करा सकते हैं.
एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष के हो चुके सभी लोग मतदाता सूची में नाम जरूर दर्ज कराएं. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्राचार्य से पत्राचार कर सहयोग की अपील की गई है. इस कार्य के लिए आयोग एक नवंबर से 30 नवंबर तक नागरिकों से दावा एवं आपत्ति प्राप्त करेगा. उसके लिए 20, 21, 27 और 28 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजन होगा. वहीं 24 नवंबर को दिव्यांग जनों के लिए विशेष कैंप लगेगा.
त्रुटिहीन मतदाता सूची का प्रकाशन लक्ष्य
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार का मानना है कि अच्छा चुनाव के लिए अच्छा मतदाता सूची जरूरी है. इसे लेकर आयोग हेल्दी रॉल, हेल्दी पोल के थीम पर काम कर रहा है. इसे सफल बनाने के लिए पूरे नवंबर माह में त्रुटियों को सुधारने तथा नये मतदाताओं को जोड़ने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के सभी कार्यों को डिजिटल रूप में कराने का लक्ष्य रखा गया है. कार्य को गति देने के लिए आयोग नागरिकों द्वारा स्वहस्ताक्षरित दस्तावेजों को स्वीकार करेगा.
पूरे देश में झारखंड तीसरे स्थान पर
एप के माध्यम से बीएलओ चेकलिस्ट कार्य में पूरे देश में झारखंड तीसरे स्थान पर है. नागरिकों को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 6 वीडियो मैसेज, 6 प्रकार के पोस्टर व फलैक्स तथा एक ऑडियो जिंगल का निर्माण कराया गया है. 29 अक्टूबर को एक वीडियो, एक ऑडियो जिंगल और पोस्टर व फलैक्स का अनावरण भी किया गया. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान आयोग द्वारा 14 से 17 आयुवर्ग के लोगों द्वारा ऑनलाइन कविता लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता भी कराई गई है. 2,000 से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय आनेवाले प्रतिभागियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2022 को सम्मानित किया जाएगा.
अभी राज्य में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार 15 जनवरी 2021 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार अभी राज्य में 2 करोड़ 35 लाख 39 हजार 328 मतदाता हैं. इनमें उनमें पुरुष 1,21,89,293 करोड़, महिला 1,13,49, 698 तथा उभयलिंगी 338 हैं वहीं 18 से 19 वर्ष के कुल मतदाता 1,70,280 हैं. अंतिम प्रकाशन के बाद से अब तक कुल 4,82,806 नये मतदाताओं को जोड़ा गया है. उसमें 18 से 20 आयुवर्ग के कुल 2,09,734 मतदाता शामिल हैं.