रांची: जमीन घोटाले मामले में ईडी प्रेम प्रकाश और विष्णु अग्रवाल को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने की तैयारी में है. ईडी को प्रेम प्रकाश की छद्म कंपनी मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज को लेकर भी अहम जानकारियां हासिल हुई हैं, उस संबंध में भी प्रेम प्रकाश से पूछताछ होगी.
सत्ता के गलियारे में चर्चित पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश और कारोबारी विष्णु अग्रवाल को ईडी आमने सामने बैठाकर पूछताछ करेगी. ईडी कोर्ट ने तीसरी बार विष्णु अग्रवाल की रिमांड की अवधि बढ़ाई है. इससे पहले ईडी की पूछताछ में विष्णु अग्रवाल ने चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की खरीद फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करने के मामले में प्रेम प्रकाश की भूमिका का खुलासा किया है. प्रेम प्रकाश के बारे में जो खुलासे विष्णु अग्रवाल ने किए हैं, उसका सत्यापन आमने सामने की पूछताछ में शनिवार से कराया जाएगा.
पुनीत को आए पैसे भेजे प्रेम के शेल कंपनी के खाते में: ईडी ने खुलासा किया है कि विष्णु कुमार अग्रवाल ने एक एकड़ जमीन की खरीद के मामले में प्रेम के सहयोगी पुनीत भार्गव की कंपनी शिवा फैबकान्स के खाते में एक करोड़ 78 लाख 20 हजार रुपये डलवाए थे. 24 जून 2021 को विष्णु अग्रवाल ने अपनी कंपनी आदर्श हाईट्स प्राइवेट लिमिटेड के खाते से पुनीत भार्गव के खाते में 1,01,57400 रुपये आए. इसके बाद यह पूरी राशि मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज के खाते में ट्रांसफर किए गए.ईडी ने कोर्ट को बताया है कि मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज प्रेम प्रकाश की ही छद्म कंपनी है ,जिसके कारोबार का पूरा लाभ प्रेम प्रकाश उठाता है, वह इस कंपनी का लाभुक है. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि चेशायर होम रोड की डील का पूरा लाभ प्रेम प्रकाश को मिला, जबकि जमीन विष्णु अग्रवाल ने ली.
अवैध खनन केस में भी आया था जैमिनी का नाम: ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया है कि साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन के केस में भी मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज का नाम सामने आया था. 24 अगस्त 2022 को प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी, सर्च के दौरान जो रिकार्ड, दस्तावेज मिले थे. उससे इस बात की पुष्टि हुई थी कि मेसर्स जैमिनी इंटरप्राइजेज को पूरी तरह प्रेम प्रकाश की कंट्रोल करता था. ईडी ने कोर्ट को बताया है कि फर्जी दस्तावेज बनाने वाले अफसर अली, सद्दाम हुसैन ने यह स्वीकार किया है कि प्रेम प्रकाश ही डीसी रहे छवि रंजन और फर्जी कागजात बनाने वालों के बीच की कड़ी के तौर पर काम करता था.