रांची: वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलन रांची (VIP Worker Conference in Ranchi) में रविवार को आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के हक के लिए वीआईपी संघर्ष कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
निषाद समाज को एससी-एसटी का दर्जा दिलाना लक्ष्यः बता दें कि झारखंड में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की ओर से रांची के विधानसभा मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें वीआईपी सुप्रीमो सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी भी शामिल हुए. रविवार को आयोजित सम्मेलन में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि हमारा लक्ष्य झारखंड, बिहार एवं उत्तर प्रदेश में निषाद समाज को SC-ST में शामिल कराना है.
सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि झारखंड बनने के बाद यहां के युवाओं ने सपना देखा था कि अब उन्हें अपने बुजुर्ग मां पिता को गांव में छोड़कर बाहर कमाने नहीं जाना पड़ेगा लेकिन आज भी झारखंड के कई गांव युवाविहीन हैं. मानव तस्करी के जरिये यहां की लड़कियों का शोषण हो रहा है. हमलोग जब से बिहार में अति पिछड़ों के आरक्षण को 15 प्रतिशत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, तब से दूसरे राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं. आज इसी हक की लड़ाई के लिए लोगों का प्यार मिलता है तो फिर क्यों न आपके हक अधिकार की लड़ाई लड़ूं?
झारखंड में विकास नहीं हो रहाः वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने कहा कि झारखंड के साथ अलग राज्य का दर्जा पाए राज्य विकास की राह पकड़ चुके हैं लेकिन झारखंड आज भी उसी स्थान पर खड़ा है. वीआईपी झारखंड प्रदेश प्रभारी चंदन कुमार सहनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. राजकुमार चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मेजर बद्री सहनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोतिलाल सरकार, राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार बिन्द, राष्ट्रीय सचिव बिजेंद्र चौधरी, जय सिंह राठौड़ , प्रधान महासचिव चरण केवट, पलामू जिलाध्यक्ष भर्दुल चौधरी, गढ़वा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी मेटल, प्रदेश सचिव मनोज निषाद सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे.