ETV Bharat / state

कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी करेंगे यात्रा, बिहार से झारखंड तक लगाएंगे जोर

वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रांची में दौरे (Vip Supremo Mukesh Sahni Visit Ranchi ) के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. इस दौरान पार्टी की आगामी गतिविधियों की जानकारी दी. कहा कि बिहार, यूपी और झारखंड में यात्रा निकालने का रोडमैप तैयार कर रहे हैं.

vip supremo mukesh sahni visit ranchi said plan to Bihar UP jharkhand Yatra
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:08 PM IST

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 अभी दूर है, लेकिन राजनीतिक दल अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लग गए हैं. इसके लिए दलों ने देश के लोगों को करीब से समझने का फैसला किया है. इसके लिए अब वे यात्रा की राह पर हैं. देश यात्रा उनकी नैया पार करेगी या नहीं, इसका फैसला वक्त आने पर होगा. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी यात्रा निकालने की तैयारी में जुट गए हैं. झारखंड दौरे पर आए मुकेश सहनी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे जल्द ही बिहार, यूपी और झारखंड में यात्रा निकालेंगे. इसके लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलनः मुकेश सहनी बोले- झारखंड में निषादों को टिकट तक नहीं मिलता, एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य

झारखंड दौरे पर रांची आए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को भाजपा पर फिर हमला बोला. सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी के साथ जो किया उसका फल उसे मिल गया और उसे सरकार से ही हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में जो सियासी समीकरण बन रहा है, उसका सबसे बड़ा लाभ जहां वीआईपी को मिलेगा, वहीं सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा.



रांची दौरे के दूसरे दिन सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में किसी भी राजनीतिक पार्टी की नैया डूबने से बचाने के लिए वीआईपी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2024 में वीआईपी प्रधानमंत्री के अच्छे उम्मीदवार को देखकर उसके साथ गठबंधन करेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि रविवार को रांची में सफल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ है, जिसमें प्रदेश से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

मुकेश सहनी ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां बूथ स्तर तक की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मोरहाबादी मैदान में जल्द ही एक जनसभा का आयोजन भी करेंगे. मुकेश सहनी ने बताया कि जल्द ही वे एक यात्रा पर निकलेंगे, जो बिहार से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड पहुंचेगी. इस यात्रा का रोडमैप तैयार किया जा रहा है.


मुकेश सहनी ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने समाज के लोगों का नेतृत्व करने का मौका मिला है. आज देश भी मानने लगा है कि निषाद केवल मछली ही नहीं मार सकता, राजनीति भी कर सकता है. इस मौके पर प्रवक्ता देव ज्योति, वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

रांची: लोकसभा चुनाव 2024 अभी दूर है, लेकिन राजनीतिक दल अपने कील कांटे दुरुस्त करने में लग गए हैं. इसके लिए दलों ने देश के लोगों को करीब से समझने का फैसला किया है. इसके लिए अब वे यात्रा की राह पर हैं. देश यात्रा उनकी नैया पार करेगी या नहीं, इसका फैसला वक्त आने पर होगा. लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी यात्रा निकालने की तैयारी में जुट गए हैं. झारखंड दौरे पर आए मुकेश सहनी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे जल्द ही बिहार, यूपी और झारखंड में यात्रा निकालेंगे. इसके लिए रोडमैप तैयार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- वीआईपी का कार्यकर्ता सम्मेलनः मुकेश सहनी बोले- झारखंड में निषादों को टिकट तक नहीं मिलता, एससी-एसटी दर्जा दिलाना लक्ष्य

झारखंड दौरे पर रांची आए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने सोमवार को भाजपा पर फिर हमला बोला. सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि भाजपा ने उनकी पार्टी के साथ जो किया उसका फल उसे मिल गया और उसे सरकार से ही हटना पड़ा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार में जो सियासी समीकरण बन रहा है, उसका सबसे बड़ा लाभ जहां वीआईपी को मिलेगा, वहीं सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा.



रांची दौरे के दूसरे दिन सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बिहार के पूर्व मंत्री और वीआईपी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में किसी भी राजनीतिक पार्टी की नैया डूबने से बचाने के लिए वीआईपी जरूरी है. उन्होंने कहा कि 2024 में वीआईपी प्रधानमंत्री के अच्छे उम्मीदवार को देखकर उसके साथ गठबंधन करेगी. मुकेश सहनी ने कहा कि रविवार को रांची में सफल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ है, जिसमें प्रदेश से लेकर जिलास्तर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

मुकेश सहनी ने कहा कि कई विधानसभा क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां बूथ स्तर तक की तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मोरहाबादी मैदान में जल्द ही एक जनसभा का आयोजन भी करेंगे. मुकेश सहनी ने बताया कि जल्द ही वे एक यात्रा पर निकलेंगे, जो बिहार से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड पहुंचेगी. इस यात्रा का रोडमैप तैयार किया जा रहा है.


मुकेश सहनी ने कहा कि वे खुद को सौभाग्यशाली समझते हैं. उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि उन्हें अपने समाज के लोगों का नेतृत्व करने का मौका मिला है. आज देश भी मानने लगा है कि निषाद केवल मछली ही नहीं मार सकता, राजनीति भी कर सकता है. इस मौके पर प्रवक्ता देव ज्योति, वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.