ETV Bharat / state

रांचीः NEET की परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, प्रशासन का दावा फेल

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 1:49 PM IST

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए देशभर में नीट की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम रांची के 25 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है, लेकिन इस दौरान अभिभावकों ने कोविड गाइडलाइन को दरकिनार कर सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

रांचीः जेईई मेन, एनडीए के बाद देश भर में नीट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. राजधानी के 25 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है. पूरे झारखंड में 36 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की बात प्रशासन की ओर से कही गई थी, लेकिन राजधानी में ऐसे कई परीक्षा केंद्र दिखे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

देखें पूरी खबर
परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां राजधानी में 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रशासन और परीक्षा केंद्र संचालकों ने इस परीक्षा को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने की बात कही थी. कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा, लेकिन राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के संचालक ने कहा कि अभिभावक मनमानी कर रहे हैं.

अभिभावकों के लिए उचित व्यवस्था नहीं
वहीं, प्रशासन की ओर से पहले कहा गया था कि अभिभावकों के लिए उचित व्यवस्था होगी और उनके लिए बैठने की जगह दी जाएगी, लेकिन राजधानी के किसी भी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा सका. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने भी अपनी अपनी शिकायत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- भू-माफियाओं व उनके सरकारी संरक्षकों को 'हिम्मत' देने की जुगत में हेमंत सरकार : कुणाल षाड़ंगी

मास्क और सेनेटाइजर जरूरी
पूरे राज्य में कुल 36 सेंटर में 21,112 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. हालांकि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान कतारबद्ध होकर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. थर्मल स्क्रीनिंग की गई. मास्क और सेनेटाइजर को जरूरी सामग्री के तौर पर रखा गया, लेकिन परीक्षा हॉल के बाहर नजारा कुछ भयावह दिखा, जहां अभिभावक और परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगा दी.

फेस मास्क अनिवार्य
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और आईडी प्रमाण पत्र के अलावा किसी भी तरीके का कागज, स्टेशनरी आइटम ले जाने की मनाही थी. परीक्षा हॉल में एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाए जाने की बात कही जा रही है. फेस मास्क भी अनिवार्य ही रखा गया है. हालांकि इन चीजों पर ध्यान दिया गया है, लेकिन सामाजिक दूरी को लेकर कोई ख्याल इन परीक्षा केंद्रों पर नहीं रखा गया.

रांचीः जेईई मेन, एनडीए के बाद देश भर में नीट की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. राजधानी के 25 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हो रही है. पूरे झारखंड में 36 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखने की बात प्रशासन की ओर से कही गई थी, लेकिन राजधानी में ऐसे कई परीक्षा केंद्र दिखे, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई.

देखें पूरी खबर
परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां राजधानी में 25 परीक्षा केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित हो रही है. प्रशासन और परीक्षा केंद्र संचालकों ने इस परीक्षा को लेकर कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने की बात कही थी. कहा था कि सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाएगा, लेकिन राजधानी के कई परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. मामले को लेकर परीक्षा केंद्र के संचालक ने कहा कि अभिभावक मनमानी कर रहे हैं.

अभिभावकों के लिए उचित व्यवस्था नहीं
वहीं, प्रशासन की ओर से पहले कहा गया था कि अभिभावकों के लिए उचित व्यवस्था होगी और उनके लिए बैठने की जगह दी जाएगी, लेकिन राजधानी के किसी भी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. इस वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रखा जा सका. इस मामले को लेकर अभिभावकों ने भी अपनी अपनी शिकायत दर्ज की है.

इसे भी पढ़ें- भू-माफियाओं व उनके सरकारी संरक्षकों को 'हिम्मत' देने की जुगत में हेमंत सरकार : कुणाल षाड़ंगी

मास्क और सेनेटाइजर जरूरी
पूरे राज्य में कुल 36 सेंटर में 21,112 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. हालांकि परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के दौरान कतारबद्ध होकर परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. थर्मल स्क्रीनिंग की गई. मास्क और सेनेटाइजर को जरूरी सामग्री के तौर पर रखा गया, लेकिन परीक्षा हॉल के बाहर नजारा कुछ भयावह दिखा, जहां अभिभावक और परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर भीड़ लगा दी.

फेस मास्क अनिवार्य
परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड और आईडी प्रमाण पत्र के अलावा किसी भी तरीके का कागज, स्टेशनरी आइटम ले जाने की मनाही थी. परीक्षा हॉल में एक दूसरे से 6 फीट की दूरी पर परीक्षार्थियों को बैठाए जाने की बात कही जा रही है. फेस मास्क भी अनिवार्य ही रखा गया है. हालांकि इन चीजों पर ध्यान दिया गया है, लेकिन सामाजिक दूरी को लेकर कोई ख्याल इन परीक्षा केंद्रों पर नहीं रखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.