रांचीः होली त्योहार पर मटन शॉप में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के उपयोग के साथ क्रय विक्रय करने का निर्देश जिला प्रशासन की ओर से जारी किया गया था. लेकिन सोमवार को होली की सुबह से ही मटन शॉप पर इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखी. शॉप संचालक न ही मास्क लगाए दिखे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन के लिए उन्होंने कोई व्यवस्था की थी.
इसे भी पढ़ें- जामताड़ाः होलिका दहन के दौरान उमड़ी लोगों की भीड़, कोरोना गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन
सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कोई व्यवस्था नहीं
कोविड संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन सरकार की तरफ से जारी की गई है. खासकर त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया. लेकिन होली के दिन मटन शॉप की ओर से कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं आम लोग भी एहतियात बरतते नजर नहीं आए. कुछ लोग मास्क जरूर पहने हुए थे, लेकिन कई लोग बेपरवाह मीट की खरीदारी करते हुए दिखे. वहीं दुकानदार की ओर से भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी और न ही दुकानदार मास्क पहने नजर आए.
कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर दुकानदार ने बिना मास्क लगाए कहा कि कोविड-19 से बचने के गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. वहीं मीट की खरीदारी करने वाले ग्राहक कुछ हद तक सतर्क नजर आए. लेकिन सही मीट की बिक्री नहीं किए जाने का दुकानदारों पर आरोप लगाया और कोविड-19 गाइडलाइन पालन नहीं किए जाने की भी बात कही.