ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता के उल्लंघन का केस, राज्य निर्वाचन आयोग ने डीसी को दिए निर्देश - रांची की खबरें

झारखंड दौरे पर आए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस होगा. इसको लेकर बीजेपी का शिष्टमंडल राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित शिकायत की. जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने रांची डीसी को निर्देश दिया है.

violation-of-code-of-conduct-case-on-congress-state-incharge-avinash-pandey
राज्य निर्वाचन आयोग
author img

By

Published : May 6, 2022, 3:20 PM IST

रांचीः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस होगा. पिछले दिनों झारखंड दौरे पर रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी द्वारा पंचायत चुनाव जीतने वाले लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद देने की घोषणा को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रथमदृष्टया आचार संहिता उल्लंघन का मामला माना है. इसको लेकर रांची उपायुक्त को निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- दीपक प्रकाश का झारखंड सरकार पर आरोप, कहा- खुल्लमखुला हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

इसको लेकर आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इस संबंध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गयी शिकायत पत्र का हवाला देते हुए रांची जिला प्रशासन से कार्रवाई कर आयोग को सूचित करने को कहा है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल गुरुवार को निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत कर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कांड दर्ज करने की मांग की थी.

violation of code of conduct case on Congress state incharge Avinash Pandey
राज्य निर्वाचन आयोग को दिया पत्र

इसके अलावा भाजपा शिष्टमंडल ने पंचायत चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेताओं ने आयोग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने भाजपा शिष्टमंडल को विचार के बाद विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

violation of code of conduct case on Congress state incharge Avinash Pandey
बीजेपी की ओर से जारी शिकायत पत्र

इस शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश सचिव गुड्डू सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप शामिल रहे. भाजपा नेताओं ने अविनाश पांडे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में शामिल कांग्रेस अपना प्रभाव दिखाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है. झारखंड में 14 मई से चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो रही है.

रांचीः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता का उल्लंघन का केस होगा. पिछले दिनों झारखंड दौरे पर रहे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी द्वारा पंचायत चुनाव जीतने वाले लोगों को संगठन में महत्वपूर्ण पद देने की घोषणा को राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रथमदृष्टया आचार संहिता उल्लंघन का मामला माना है. इसको लेकर रांची उपायुक्त को निर्वाचन आयोग ने निर्देश देते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर विधिसम्मत कार्रवाई करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें- दीपक प्रकाश का झारखंड सरकार पर आरोप, कहा- खुल्लमखुला हो रहा आचार संहिता का उल्लंघन

इसको लेकर आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने इस संबंध में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दी गयी शिकायत पत्र का हवाला देते हुए रांची जिला प्रशासन से कार्रवाई कर आयोग को सूचित करने को कहा है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल गुरुवार को निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत कर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कांड दर्ज करने की मांग की थी.

violation of code of conduct case on Congress state incharge Avinash Pandey
राज्य निर्वाचन आयोग को दिया पत्र

इसके अलावा भाजपा शिष्टमंडल ने पंचायत चुनाव खत्म होने तक कांग्रेस प्रदेश प्रभारी को झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया था. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद को ज्ञापन सौंपते हुए भाजपा नेताओं ने आयोग से त्वरित कार्रवाई करने की मांग करते हुए इसे गंभीर मुद्दा बताया. आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने भाजपा शिष्टमंडल को विचार के बाद विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया था.

violation of code of conduct case on Congress state incharge Avinash Pandey
बीजेपी की ओर से जारी शिकायत पत्र

इस शिष्टमंडल में भाजपा प्रदेश सचिव गुड्डू सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक, पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप शामिल रहे. भाजपा नेताओं ने अविनाश पांडे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सत्ता में शामिल कांग्रेस अपना प्रभाव दिखाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है. झारखंड में 14 मई से चार चरणों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.