ETV Bharat / state

Ranchi News: शिक्षक पर छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप, सड़क पर उतरे ग्रामीण, आरोपी गिरफ्तार - रांची न्यूज

रांची के पिठोरिया में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. ग्रामीण परंपरागत हथियारों से लैस थे. छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण आक्रोशित थे. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 11:59 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 2:11 PM IST

रांचीः पिठोरिया इलाके में स्थित एक स्कूल के शिक्षक पर स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पिठोरिया थाने का घेराव कर दिया. पूरा मामला पिठोरिया स्थित निश्चय मेमोरियल स्कूल का है. स्कूल के शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा पर तीन नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Sahibganj: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज कर हुई गिरफ्तारी

परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण उतरे सड़क परः स्कूल में छेड़खानी की घटना सामने आने के बाद आसपास के ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीण परंपरागत हथियारों के साथ सड़क पर उतर गए. कुछ ग्रामीण सड़कों पर हंगामा करने लगे, वहीं कुछ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. ग्रामीण गिरफ्तार शिक्षक को उनके हवाले करने या फिर उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.

क्या है मामलाः पिठोरिया स्थित निश्चय मेमोरियल हाई स्कूल के शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा पर यह आरोप है कि उनके द्वारा स्कूल की तीन छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की गई है. मामले को लेकर परिजनों के द्वारा आरोपी शिक्षक को लेकर पिठोरिया थाने में लिखित शिकायत दो दिन पूर्व ही की गई है. परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में यह बताया गया है कि शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा के द्वारा स्कूल की तीन बच्चियों के साथ छेड़खानी और गलत नीयत से शारीरिक छेड़छाड़ की गई है. सभी स्कूली छात्राओं ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी है अतः स्कूली शिक्षक पर अविलंब कार्रवाई की जाए.

आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिसः मामले को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शिकायत आने के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी भी दी गई है. ग्रामीणों को यह समझाया गया कि कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होनी है, वह पुलिस के द्वारा की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों के सड़क पर चलने की वजह से रांची पिठोरिया मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. थाने के बाहर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव खत्म कर दिया. लगभग तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.

रांचीः पिठोरिया इलाके में स्थित एक स्कूल के शिक्षक पर स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पिठोरिया थाने का घेराव कर दिया. पूरा मामला पिठोरिया स्थित निश्चय मेमोरियल स्कूल का है. स्कूल के शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा पर तीन नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़खानी का आरोप है. हालांकि पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Sahibganj: नाबालिग छात्रा से छेड़खानी, आरोपी शिक्षक पर केस दर्ज कर हुई गिरफ्तारी

परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण उतरे सड़क परः स्कूल में छेड़खानी की घटना सामने आने के बाद आसपास के ग्रामीण बेहद आक्रोशित हो गए. आक्रोशित ग्रामीण परंपरागत हथियारों के साथ सड़क पर उतर गए. कुछ ग्रामीण सड़कों पर हंगामा करने लगे, वहीं कुछ ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया. ग्रामीण गिरफ्तार शिक्षक को उनके हवाले करने या फिर उसे फांसी की सजा देने की मांग कर रहे थे.

क्या है मामलाः पिठोरिया स्थित निश्चय मेमोरियल हाई स्कूल के शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा पर यह आरोप है कि उनके द्वारा स्कूल की तीन छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की गई है. मामले को लेकर परिजनों के द्वारा आरोपी शिक्षक को लेकर पिठोरिया थाने में लिखित शिकायत दो दिन पूर्व ही की गई है. परिजनों के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन में यह बताया गया है कि शिक्षक जगन्नाथ मिश्रा के द्वारा स्कूल की तीन बच्चियों के साथ छेड़खानी और गलत नीयत से शारीरिक छेड़छाड़ की गई है. सभी स्कूली छात्राओं ने अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी है अतः स्कूली शिक्षक पर अविलंब कार्रवाई की जाए.

आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिसः मामले को लेकर रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि शिकायत आने के बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों को इस बात की जानकारी भी दी गई है. ग्रामीणों को यह समझाया गया कि कानून सम्मत जो भी कार्रवाई होनी है, वह पुलिस के द्वारा की जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ग्रामीणों के सड़क पर चलने की वजह से रांची पिठोरिया मार्ग पूरी तरह से जाम हो गया. थाने के बाहर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है. पुलिस के समझाने के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव खत्म कर दिया. लगभग तीन घंटे तक ग्रामीण सड़क जाम कर हंगामा करते रहे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.