मोतिहारी: बिहार चुनाव के लिए नेता लगातार अपने क्षेत्र में पहुंचे रहे हैं. इसी क्रम में मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने स्थानीय बीजेपी विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार अपने क्षेत्र में पहुंचे थे. इसी दौरान उन्हें ग्रामीणों का गुस्से का सामना करना पड़ा.
अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे प्रमोद कुमार
जानकारी के अनुसार, मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार सुबह-सुबह अमर छतौनी में जनसंपर्क अभियान में गए थे. जनसंपर्क के दौरान प्रमोद कुमार लोगों से वोट मांग रहे थे. उसी दौरान अमर छतौनी के लोगों ने उन्हें घेर लिया. लोगों ने जर्जर सड़क और सड़क पर जमा पानी और कीचड़ को लेकर मंत्री से सवाल कर रहे थे. मंत्री ने सफाई दी कि सड़क का टेंडर हो गया है, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. मंत्री का विरोध और लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा था. जिस कारण मंत्री प्रमोद कुमार ने वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी. लेकिन लोगों ने पानी और कीचड़ भरे सड़क पर दौड़ा दिया.
इसे भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की भगवती की पूजा, राज्य की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की
2005 से लगातार जीत रहे थे प्रमोद कुमार
मोतिहारी सदर के विधायक और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने फरवरी 2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पहली बार जीत दर्ज की थी. उसके बाद वह मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट पर अजेय बने रहे. भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रमोद कुमार को एक बार फिर मोतिहारी से अपना उम्मीदवार बनाया है. लेकिन लोगों के बीच वोट मांगने पहुंच रहे प्रमोद कुमार से क्षेत्र के लोग उनके कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं. जिस दौरान विधायक को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है.