रांचीः धर्म स्थल जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध करने के विरोध में राजधानी रांची के नगरी थाना क्षेत्र के मुड़मा नयासराय गांव के लोगों ने जल सत्याग्रह कर विरोध (Protest Against Blocking Road) जताया है. इस दौरान मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गेल इंडिया और आईआईएम इंस्टीट्यूट की तरफ से गांव के समीप निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन निर्माण के दौरान गेल इंडिया और आईआईएम प्रबंधन के द्वारा गांव के धर्मस्थल जाने के रास्ते को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढे़ं-एचईसी के कर्मचारियों ने निकाला मशाल जुलूस, सरकार और प्रबंधन के लोगों का फूंका पुतला
धर्मस्थल जाने के रास्ते पर खड़ी की दीवारः मुड़मा नयासराय के स्थानीय लोगों ने बताया कि 10 से 15 हजार लोग इस क्षेत्र में रहते हैं. सभी लोग इसी धर्म स्थल पर पूजा करने पहुंचते हैं, लेकिन गेल इंडिया और आईआईएम इंस्टीट्यूट प्रबंधन की ओर से कराए जा रहे निर्माण के बाद धर्मस्थल जाने के रास्ते पर एक दीवार खड़ी कर दी गई है. इस कारण लोग धर्मस्थल पर पूजा करने नहीं जा पा रहे हैं.
प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद नहीं हुई पहलः स्थानीय लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत जिला प्रशासन को की गई थी, लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह की कोई पहल नहीं की गई. जिसके बाद अब आम लोगों ने जल सत्याग्रह का रास्ता (Villagers Did Jal Satyagraha In Ranchi) चुना है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में रह रहे हजारों लोगों का धर्मस्थल जाने का रास्ता बंद हो गया है. सिर्फ धर्म स्थल ही नहीं, बल्कि धर्मस्थल के बगल में जो तालाब हैं वहां पर भी लोग नहीं जा पा रहे हैं.
ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनीः स्थानीय लोगों ने कहा कि जल सत्याग्रह के बाद भी यदि निर्माण करने वाली कंपनी और जिला प्रशासन की नींद नहीं खुलती है तो आने वाले समय में ग्रामीण अपनी मांग को रखने के लिए दूसरा तरीका अपनाएंगे. जिससे लोगों की परेशानी को समाप्त किया जा सके.