रांचीः नगड़ी थाना क्षेत्र के लालगुटवा निवासी जमीन कारोबारी सूरज महली की हत्या के विरोध मे लालगुटवा क्षेत्र के ग्रामीणों ने रांची-गुमला मुख्य मार्ग एनएच 23 को कटहल मोड़ के पास घंटों जाम किया (Villagers blocked Ranchi Gumla highway). ग्रामीण जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग थी कि जल्द से जल्द हत्यारे की गिरफ्तारी हो.
ये भी पढ़ेंः रांची में लालगुटवा के युवक की गोली मारकर हत्या, लद्दा नदी में मिला शव
जाम होने से सड़क के दोनो ओर वाहनों की लंबी लम्बी कतार लग गई थी. नगड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश पप्पू जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की. काफी समझाने के बाद और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया. बता दें कि सूरज महली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव ईटकी थाना क्षेत्र के तुरगुडू गांव के लदा नदी से इटकी पुलिस ने शव बरामद किया था.
परिजनों ने बताया था कि सूरज की हत्या रातू थाना क्षेत्र के दलादिली चायबगान स्थित निर्माणाधीन मकान में की गई है. इस निर्माणाधीन मकान में खून के धब्बे के साथ साथ शराब और बीयर की बोतल मिली है. वहीं, सूरज की स्कूटी मेराल बस्ती में मिली है. इस स्कूटी में भी खून लगा है. पुलिस ने साक्ष्य के रूप में घटनास्थल से कुछ सामान बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस को दो पिस्टल भी मिला है.
मिली जानकारी के अनुसार सूरज जमीन के कारोबार से जुड़ा था. एक जमीन कारोबारी के साथ मिलकर काम करता था और उसी का गाड़ी चलता था. इटकी थाना प्रभारी रजनी कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. उन्होंने कहा कि सूरज के परिजनों का बयान दर्ज किया है. इसके साथ ही नगड़ी पुलिस और रातू पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है.