रांची: बीजेपी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया रहाटकर दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रही हैं. अपने 2 दिनों के प्रवास के दौरान वह पार्टी की कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा रामगढ़ जिले में होने वाले महिला सम्मेलन में भी शिरकत करेंगी.
प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती सिंह ने इस बाबत सोमवार को बताया कि 31 जुलाई कr सुबह उनका रांची आने का कार्यक्रम है. उसके बाद वो प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्य समिति की बैठक में हिस्सा लेंगी. इसके अलावा उसी दिन किसी एक मंडल के एक बूथ में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और सदस्यता कार्यक्रम में भी शामिल होंगी. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन 1 अगस्त को रामगढ़ में महिला सम्मेलन होना है. जिसमें वह शिरकत करेंगी.
एक सवाल के जवाब में आरती सिंह ने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी महिला मोर्चा की भूमिका को लेकर भी रिव्यू करेंगी. साथ ही लोगों के बीच किन मुद्दों को लेकर जाया जाए इस पर भी चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई से शुरू हुए सदस्यता कार्यक्रम के बाद महिला मोर्चा ने अब तक 20 हजार नए सदस्य बनाए हैं. जबकि महिला मोर्चा को प्रदेश में 2 लाख नए सदस्य बनाने का टारगेट दिया गया है.