ETV Bharat / state

Corona in Jharkhand: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक, 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल - beds in jharkhand hospital

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर झारखंड में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इसकी घोषणा की है.

Video conferencing with Union Health Ministe
Video conferencing with Union Health Ministe
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:43 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश के 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी बैठक में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60 पर पहुंची

9 अप्रैल को सभी जिलों के डीसी के साथ किया जाएगा मॉक ड्रिल को लेकर बैठक: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यभर में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा. इससे पहले 9 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीन की कमी है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के लिए वैक्सीन की मांग की गई है. राज्य के चार आरटी-पीसीआर लैब आईसीएमआर से मान्यता के इंतजार में हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लैब को जल्द मान्यता देने का आग्रह किया गया है, ताकि राज्य में जांच की रफ्तार को और व्यापक रूप से बढ़ाया जा सके.

कोरोना को लेकर जल्द बनाया जाएगा एसओपी: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य हित के विषय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में झारखंड भी अलर्ट पर है. कोरोना को लेकर जल्द ही नया एसओपी बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा करेंगे.

'राज्य के अस्पतालों में बेड की नहीं होगी कमी': स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में बेड उपलब्ध है. बेड की कमी नहीं होगी. नॉन ऑक्सीजन बेड की संख्या 5276, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 11356, आईसीयू बेड 1447, वेंटिलेटर बेड 1456, पीडियाट्रिक आईसीयू (सरकारी) 510, पीडियाट्रिक एचडीयू(सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में) 455 और पीडियाट्रिक मामले के लिए 1180 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड में कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने को तैयार स्वास्थ्य महकमा! सरकारी अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल

कोविड-19 ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता पर्याप्त: राज्य के 93 विभिन्न सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 122 पीएसए प्लांट लगाया गया है. पीएम केयर के अंतर्गत 38 पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं. स्टेट रिसोर्स से 39 पीएसए प्लांट, जबकि रेलवे से 4, कोल मिनिस्ट्री से 10 और निजी स्रोतों से 31 पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं.

जांच को लेकर आरटी पीसीआर और अन्य संसाधन को लेकर सरकार मुस्तैद: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जांच की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है, ताकि यदि कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे. वहीं इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

रांची: कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. इसी को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश के 25 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्यों की तैयारियों की समीक्षा की. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी बैठक में मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Corona Update Jharkhand: झारखंड में कोरोना के 11 नए संक्रमित मरीज मिले, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 60 पर पहुंची

9 अप्रैल को सभी जिलों के डीसी के साथ किया जाएगा मॉक ड्रिल को लेकर बैठक: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्यभर में 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा. इससे पहले 9 अप्रैल को राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जन के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड वैक्सीन की कमी है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से राज्य के लिए वैक्सीन की मांग की गई है. राज्य के चार आरटी-पीसीआर लैब आईसीएमआर से मान्यता के इंतजार में हैं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से लैब को जल्द मान्यता देने का आग्रह किया गया है, ताकि राज्य में जांच की रफ्तार को और व्यापक रूप से बढ़ाया जा सके.

कोरोना को लेकर जल्द बनाया जाएगा एसओपी: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य हित के विषय को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से कई बिंदुओं पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. ऐसे में झारखंड भी अलर्ट पर है. कोरोना को लेकर जल्द ही नया एसओपी बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी चर्चा करेंगे.

'राज्य के अस्पतालों में बेड की नहीं होगी कमी': स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में बेड उपलब्ध है. बेड की कमी नहीं होगी. नॉन ऑक्सीजन बेड की संख्या 5276, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड 11356, आईसीयू बेड 1447, वेंटिलेटर बेड 1456, पीडियाट्रिक आईसीयू (सरकारी) 510, पीडियाट्रिक एचडीयू(सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में) 455 और पीडियाट्रिक मामले के लिए 1180 ऑक्सीजन बेड उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: झारखंड में कोरोना संक्रमण की आपात स्थिति से निपटने को तैयार स्वास्थ्य महकमा! सरकारी अस्पतालों में हुआ मॉक ड्रिल

कोविड-19 ऑक्सीजन प्लांट की उपलब्धता पर्याप्त: राज्य के 93 विभिन्न सरकारी और निजी स्वास्थ्य संस्थानों में कुल 122 पीएसए प्लांट लगाया गया है. पीएम केयर के अंतर्गत 38 पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं. स्टेट रिसोर्स से 39 पीएसए प्लांट, जबकि रेलवे से 4, कोल मिनिस्ट्री से 10 और निजी स्रोतों से 31 पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं.

जांच को लेकर आरटी पीसीआर और अन्य संसाधन को लेकर सरकार मुस्तैद: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए जांच की व्यवस्था भी दुरुस्त की जा रही है, ताकि यदि कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ राज्य के स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे. वहीं इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी और पदाधिकारी भी बैठक में मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.