रांची: अनलॉक-1 के कारण झारखंड हाई कोर्ट में 30 जून तक पहले की तरह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पहले की भांति 30 जून तक याचिका पर सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. इसके लिए हाई कोर्ट में 3 डबल बेंच और 8 सिंगल बेंच तैयार रहेंगी, जो दिन के 10:30 से मामले की सुनवाई करेंगी.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने यह निर्णय लिया है.