रांची: राजधानी रांची के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रांची पुलिस को मिली सूचना के आधार पर शातिर चोर सिकंदर गिद्दी को रांची एयरपोर्ट से सोमवार को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, शातिर चोर सिकंदर राजधानी रांची के कई इलाकों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर मुंबई फरार हो गया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि सिकंदर मुंबई से आने वाली इंडिगो फ्लाइट से रांची लौट रहा है. इसकी सूचना पर सोमवार को रांची एयरपोर्ट पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों ने अपना जाल बिछाया और एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ उसके एक और साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उनसे चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट, दो लोगों पर FIR
शातिर चोर सिकंदर ने पिछले साल दिसंबर के महीने में रांची में एक आईपीएस अधिकारी समेत कई घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान उसने 25 लाख से अधिक के नकद और गहनों की चोरी की थी. वहीं, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद मुंबई फरार हो गया था. इसके साथ ही सिकंदर पर हावड़ा में 50 लाख की चोरी कर पकड़े जाने पर हाजत से फरार होने का मामला है. उम्मीद है कि रांची एसएसपी अनीश गुप्ता इस संबंध में देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.