ETV Bharat / state

दुमका में अंकिता हत्याकांड पर विहिप प्रवक्ता का बयान, इस्लामिक जिहादियों ने झारखंड की अंकिता को जिंदा जलाया - Islamic Jihadis burnt alive Ankita

दुमका में अंकिता हत्याकांड ने तूल पकड़ लिया है. हत्यारोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग को लेकर दुमका से लेकर पूरे झारखंड में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच नई दिल्ली में विहिप राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बयान जारी कर घटना की निंदा की और इस्लामिक जेहादियों की ओर से घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही. साथ ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

vhp-spokesperson-statement
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 7:01 PM IST

नई दिल्लीः दुमका में अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case Dumka) ने तूल पकड़ लिया है. इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. अब एकतरफा प्यार में सनकी की ओर से पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. एक तरफ जहां दुमका के तमाम सामाजिक संगठन हत्यारोपी को जल्द सजा दिलाने के लिए सड़क पर हैं और मुख्य विपक्षी दल भाजपा झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच इस मामले में विहिप भी कूद गई है. दिल्ली में विहिप प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि इस्लामिक जिहादियों ने झारखंड की अंकिता को जिंदा जलाया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को अंकिता नाम की लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाए जाने से बीते दिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इधर विश्व हिन्दू परिषद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विहिप ने इसे स्पष्ट तौर पर इस्लामिक जिहादियों का कृत्य करार दिया. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने घटना की निंदा की और कहा कि इस्लामिक लव जिहाद गैंग के लोग लगातार हिन्दू बेटियों पर हमला कर रहे हैं.

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल


जिहादी तत्वों पर कार्रवाई की मांगः विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड जैसे प्राकृतिक संपदा से भरे प्रदेश में जिस तरह से एक नाबालिग लड़की की हत्या की गई, उससे इन जिहादी तत्वों की मंशा का पता लगता है. विहिप ने झारखंड शासन और प्रशासन से अपील की है कि वो इस तरह के जिहादी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जल्द से जल्द करें.

बता दें कि घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झारखंड में व्यापक प्रदर्शन किया है. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज उनके कार्यकर्ता सूबे में आतंकवाद का पुतला दहन भी करेंगे और सरकारी अकर्मण्यता की पोल खोलेंगे. विहिप ने आज दुमका बंद का भी आवाह्न किया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, वोट बैंक और तुष्टिकरण ने ले ली अंकिता की जान


विहिप प्रवक्ता ने इस घटना को देश के लिए शर्मनाक बताया और सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर हिन्दू समाज इस तरह की घटनाएं कब तक सहन करेगा? विहिप ने झारखंड के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी निशाने पर लिया है. प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार इंसाफ नहीं दिलाया गया तो हिन्दू समाज आत्मरक्षा को स्वयं मजबूर होगा.

ये भी पढ़ें-अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

ये है पूरा मामलाः 23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र (City Police Station) के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दोनों आरोपियों मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

नई दिल्लीः दुमका में अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case Dumka) ने तूल पकड़ लिया है. इसकी गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. अब एकतरफा प्यार में सनकी की ओर से पेट्रोल से जलाकर मारने के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. एक तरफ जहां दुमका के तमाम सामाजिक संगठन हत्यारोपी को जल्द सजा दिलाने के लिए सड़क पर हैं और मुख्य विपक्षी दल भाजपा झारखंड में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच इस मामले में विहिप भी कूद गई है. दिल्ली में विहिप प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि इस्लामिक जिहादियों ने झारखंड की अंकिता को जिंदा जलाया है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- एकतरफा प्यार में लड़के ने युवती को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

झारखंड के दुमका में 23 अगस्त को अंकिता नाम की लड़की पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाए जाने से बीते दिन उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है. इधर विश्व हिन्दू परिषद ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विहिप ने इसे स्पष्ट तौर पर इस्लामिक जिहादियों का कृत्य करार दिया. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने घटना की निंदा की और कहा कि इस्लामिक लव जिहाद गैंग के लोग लगातार हिन्दू बेटियों पर हमला कर रहे हैं.

विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल


जिहादी तत्वों पर कार्रवाई की मांगः विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि झारखंड जैसे प्राकृतिक संपदा से भरे प्रदेश में जिस तरह से एक नाबालिग लड़की की हत्या की गई, उससे इन जिहादी तत्वों की मंशा का पता लगता है. विहिप ने झारखंड शासन और प्रशासन से अपील की है कि वो इस तरह के जिहादी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई जल्द से जल्द करें.

बता दें कि घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को झारखंड में व्यापक प्रदर्शन किया है. विहिप प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि आज उनके कार्यकर्ता सूबे में आतंकवाद का पुतला दहन भी करेंगे और सरकारी अकर्मण्यता की पोल खोलेंगे. विहिप ने आज दुमका बंद का भी आवाह्न किया है.

ये भी पढ़ें-पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, वोट बैंक और तुष्टिकरण ने ले ली अंकिता की जान


विहिप प्रवक्ता ने इस घटना को देश के लिए शर्मनाक बताया और सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर हिन्दू समाज इस तरह की घटनाएं कब तक सहन करेगा? विहिप ने झारखंड के मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को भी निशाने पर लिया है. प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि यदि पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार इंसाफ नहीं दिलाया गया तो हिन्दू समाज आत्मरक्षा को स्वयं मजबूर होगा.

ये भी पढ़ें-अंकिता मर्डर केस, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

ये है पूरा मामलाः 23 अगस्त को अंकिता जब नगर थाना क्षेत्र (City Police Station) के जरुआडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी. मंगलवार सुबह लगभग 5:00 बजे एक सिरफिरा युवक शाहरुख हुसैन खिड़की से लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी. जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गयी, पहले उसका इलाज दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चला, बाद में रिम्स रेफर किया गया जहां शनिवार रात उसने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि आरोपी शाहरुख हुसैन अंकिता से एकतरफा प्यार करता था और जब अंकिता ने उसकी बात नहीं मानी तो उसने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया. इस मामले में दोनों आरोपियों मुख्य आरोपी शाहरुख और उसके सहयोगी नईम को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Aug 29, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.