रांचीः हटिया रेल अस्पताल में एक लापरवाही का मामला सामने आया है. दरअसल वेंटिलेटर रहने के बावजूद गंभीर मरीजों के लिए इसका उपयोग नहीं हो रहा है, बल्कि पैकिंग कर इसे सजा कर रखा गया है. मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों से जानना चाहा तो उनका कहना है कि इंस्टॉल नहीं होने के कारण इसका उपयोग नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः बाबाधाम में विधायक इरफान के पूजा करने पर विवाद, बीजेपी सांसद निशिकांत ने की रासुका लगाने की मांग
गौरतलब है कि एक तरफ जहां ऑक्सीजन और वेंटिलेटर के अभाव में यात्री जान गवा रहे हैं . वहीं दूसरी ओर रांची रेल मंडल में लापरवाही का आलम देखने को मिल रहा है.
कोविड मरीज रेलवे कर्मचारी के परिजन ने जानकारी देते हुए कहा कि रांची रेल मंडल के हटिया स्थित रेलवे अस्पताल में वेंटिलेटर रखा हुआ है लेकिन उसका उपयोग मरीजों के इलाज में नहीं किया जा रहा है.
इस मामले को लेकर जब संबंधित अधिकारियों से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टेक्नीशियन के अभाव में इन वेंटिलेटर का इंस्टॉल नहीं किया जा सका है. इस वजह से इसका उपयोग नहीं हो रहा है.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण राज्य भर में हाहाकार मचा हुआ है. वेंटिलेटर के अभाव में लोग जान गंवा रहे हैं. इसके बावजूद इस तरीके का लापरवाही कहीं ना कहीं रांची रेल मंडल के अधिकारियों की अकर्मण्यता को दर्शाता है.