रांचीः राजधानी के रातू क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने 19 सितंबर को सिमलिया से चोरी हुए वाहन को सिमरी लातेहार और एक अन्य वाहन को काठीटांड के शह फतह अंसारी के घर से बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार, पिकअप का चालक सह मालिक अफसर अंसारी की पिकअप 19 सितंबर को एक लाइन होटल के पास से चोरी हो गई थी. जिसके बाद अफसर अंसारी ने मामला दर्ज करवाया था. इसी केस में पुलिस को सूचना मिली की लातेहार मे चोरी हुए पिकअप को बेचने की तैयारी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस की एक टीम सिमरी लातेहर पहुंची. यहां पुलिस को देखते ही 4 अपराधी पिकअप को छोड़ कर भागने लगे. जिन्हें पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- 30 सितंबर को RU के 33वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, विधार्थियों में खुशी की लहर
पुलिस ने अपराधियों की निशानदेही पर रमीज अंसारी, शह फतह अंसारी, मो. मिनहाज अंसारी, नूर हकीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया. शह फतह अंसारी के घर से चोरी हुई एक बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तार लोगों के पास से पांच मोबाइल और 5500 रुपए जब्त किया गया. छापेमारी टीम मे इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार, जेएसआई हेमंत सिंह भोक्ता, सिपाही कृपा शंकर तिवारी उर्फ सोनू, लाल बाबू राय, सिद्दीक अंसारी, कुलदीप तिर्की शामिल थे.