ETV Bharat / state

सावधानः रांची के इन दो स्थानों पर वाहन की पार्क, तो पड़ जाएंगे संकट में

झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में रांची ट्रैफिक पुलिस ने एक टीम बनाई है, जो शुक्रवार से अपर बाजार और मेन रोड इलाके में अभियान चलाएगा. अभियान के दौरान अवैध तरीके से पार्क की गई वाहनों से जुर्माना वसूला जाएगा.

vehicle-parking-at-two-places-of-ranchi-will-be-fined
रांची के इन दो स्थानों पर वाहन की पार्क
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:47 PM IST

रांचीः शुक्रवार से राजधानी रांची के अपर बाजार और मेन रोड में अगर आपने वाहन को सड़क पर पार्क की, तो आप मुसीबत में फंस जाएंगे. झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में ट्रैफिक पुलिस शुक्रवार से अपर बाजार और मेन रोड पर अवैध तरीके से पार्क की गई वाहनों से जुर्माना वसूल करेगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड हाई कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी से पूछा, बताएं अपर बाजार में कैसे ट्रैफिक व्यवस्था होगा दुरुस्त?


ट्रैफिक एसपी ने बनाई टीम

झारखंड हाई कोर्ट ने रांची के अपर बाजार इलाके में लग रहे जाम को लेकर आपत्ति जताई है. इसके बाद आनन-फानन में ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने एक टीम बनाकर शुक्रवार से अपर बाजार इलाके में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान अपर बाजार के साथ साथ मेन रोड इलाके में चलेगा. गुरुवार को ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम गई है, जो अवैध पार्किंग के खिलाफ करवाई करेगी.

दुकानदारों को दी गई नसीहत

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अपर बाजार और मेन रोड के दुकानदारों को चेतावनी दी गई है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अक्सर रोड किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग की जाती है. इसके कारण यातायात बाधित होती है, जिससे आमलोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. अपर बाजार में जाम की समस्या बनती है, तो इसका असर मेन रोड और रातू रोड पर भी पड़ने लगता है. ट्रैफिक एसपी ने अपर बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि रोड किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग ना करें.

रांचीः शुक्रवार से राजधानी रांची के अपर बाजार और मेन रोड में अगर आपने वाहन को सड़क पर पार्क की, तो आप मुसीबत में फंस जाएंगे. झारखंड हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में ट्रैफिक पुलिस शुक्रवार से अपर बाजार और मेन रोड पर अवैध तरीके से पार्क की गई वाहनों से जुर्माना वसूल करेगी.

यह भी पढ़ेंःझारखंड हाई कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी से पूछा, बताएं अपर बाजार में कैसे ट्रैफिक व्यवस्था होगा दुरुस्त?


ट्रैफिक एसपी ने बनाई टीम

झारखंड हाई कोर्ट ने रांची के अपर बाजार इलाके में लग रहे जाम को लेकर आपत्ति जताई है. इसके बाद आनन-फानन में ट्रैफिक एसपी अंजनी अंजन ने एक टीम बनाकर शुक्रवार से अपर बाजार इलाके में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. यह अभियान अपर बाजार के साथ साथ मेन रोड इलाके में चलेगा. गुरुवार को ट्रैफिक एसपी ने बताया कि ट्रैफिक डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम गई है, जो अवैध पार्किंग के खिलाफ करवाई करेगी.

दुकानदारों को दी गई नसीहत

ट्रैफिक पुलिस की तरफ से अपर बाजार और मेन रोड के दुकानदारों को चेतावनी दी गई है. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि अक्सर रोड किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग की जाती है. इसके कारण यातायात बाधित होती है, जिससे आमलोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. अपर बाजार में जाम की समस्या बनती है, तो इसका असर मेन रोड और रातू रोड पर भी पड़ने लगता है. ट्रैफिक एसपी ने अपर बाजार के दुकानदारों और ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि रोड किनारे अनाधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग ना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.