रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरे को (President Draupadi Murmu visit) लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. इसी कड़ी में शनिवार की रात शहर के होटलों और लॉज को पुलिस ने खंगाला (Hotel Checking Drive). वहीं राजधानी के सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Drive) चलाया गया. शनिवार की रात राजधानी के लगभग एक दर्जन होटलों को खंगाला गया है. वहीं, 200 से अधिक दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई.
ये भी पढ़ें- खूंटी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए इको फ्रेंडली हेलीपैड, नए लुक में नजर आएगा बिरसा ओड़ा परिसर
होटल में हुई चेकिंग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड आगमन को लेकर राजधानी रांची पुलिस पूरी तरह से सतर्क मोड में है. हर तरफ पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है. वहीं राजधानी के छोटे से लेकर बड़े होटलों की भी पड़ताल की जा रही है. शनिवार को पुलिस ने होटलों में ठहरे हर व्यक्ति की पहचान, उनके ठहरने का उद्देश्य सहित सभी पहलुओं को खंगाला. संदिग्ध लगने पर संतुष्ट होने तक पूछताछ भी की गई.
रांची पुलिस का विशेष फोकस राजभवन और एयरपोर्ट के आसपास है. राजभवन के आसपास के इलाकों की सभी होटलों की गहनता से चेकिंग की गई. इसी तरह एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में सभी भवनों और होटलों की जांच की गई. यहां तक कि होटलों का पूरा ब्यौरा तैयार कर रखा गया है. एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर सिटी डीएसपी दीपक कुमार, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सदर डीएसपी प्रभात रंजन, हटिया डीएसपी राजा मित्रा के नेतृत्व में सभी थाना क्षेत्रों में पडऩे वाले होटलों व लॉज की चेकिंग की गई. चेक इन, चेक आउट को बारीकी से खंगाला गया.
वाहनों की जांच: वहीं, दूसरी तरफ राष्ट्रपति के आगमन को लेकर राजधानी के हर थाना क्षेत्र में वाहनों की सघन चेकिंग की गई. हर चार पहिया और दोपहिया वाहनों को चेक किया गया. मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रांची में शनिवार की रात लगभग 200 वाहनों को चेक किया गया.