ETV Bharat / state

सिदो कान्हू मुर्मू विवि और बीआईटी मेसरा के वीसी ने की राज्यपाल से मुलाकात, शैक्षणिक गतिविधियों की दी गई जानकारी. - बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना

शुक्रवार को राजभवन में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर सोना झरिया मिंज और बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है.

VCs of universities meet Governor Ramesh Bais in ranchi
राज्यपाल के साथ कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 9:42 PM IST

रांची: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर सोना झरिया मिंज और बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक, कहा- शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द

कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे प्रदेश के साथ-साथ राज्य में भी तमाम क्षेत्रों में गतिविधियां शुरू हो चुकी है. शिक्षा जगत पर इस महामारी का व्यापक असर पड़ा था. लेकिन अब एकेडमिक गतिविधि, शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में भी सुचारू तरीके से संचालित हो रही है. कोरोना के दौरान विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन काफी प्रभावित हुई है. एकेडमिक स्तर पर भी इसका असर देखने को मिला है. इसी कड़ी में राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से शुक्रवार को सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने मुलाकात की है. मौके पर उन्होंने विश्व विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया है. जानकारी मिल रही है कि इस दौरान शिक्षकों की नियुक्ति, अनुबंध शिक्षकों की समस्या और विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर चर्चा हुई है.

VCs of universities meet Governor Ramesh Bais in ranchi
राज्यपाल के साथ बीआईटी मेसरा के कुलपति

बीआईटी मेसरा के वीसी ने भी की मुलाकात: राज्यपाल रमेश बैस से बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने राजभवन में मुलाकात की है. विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी कुलाधिपति को दी गई है. विश्वविद्यालय में चल रहे एकेडमीक सेशन की क्या स्थिति है. इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपी है.

हाल ही में राज्यपाल रमेश बैस ने उच्च शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर विश्व विद्यालय और शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की थी. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुशंसा के आधार पर विश्व विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर निर्देश भी दिया था.

रांची: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर सोना झरिया मिंज और बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी है.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल की सभी यूनिवर्सिटी के कुलपतियों के साथ बैठक, कहा- शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों की नियुक्ति जल्द

कोरोना संक्रमण के बाद धीरे-धीरे प्रदेश के साथ-साथ राज्य में भी तमाम क्षेत्रों में गतिविधियां शुरू हो चुकी है. शिक्षा जगत पर इस महामारी का व्यापक असर पड़ा था. लेकिन अब एकेडमिक गतिविधि, शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में भी सुचारू तरीके से संचालित हो रही है. कोरोना के दौरान विश्वविद्यालयों में पठन-पाठन काफी प्रभावित हुई है. एकेडमिक स्तर पर भी इसका असर देखने को मिला है. इसी कड़ी में राज्यपाल सह राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस से शुक्रवार को सिद्धू कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सोना झरिया मिंज ने मुलाकात की है. मौके पर उन्होंने विश्व विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों से उन्हें अवगत कराया है. जानकारी मिल रही है कि इस दौरान शिक्षकों की नियुक्ति, अनुबंध शिक्षकों की समस्या और विद्यार्थियों की परेशानियों को लेकर चर्चा हुई है.

VCs of universities meet Governor Ramesh Bais in ranchi
राज्यपाल के साथ बीआईटी मेसरा के कुलपति

बीआईटी मेसरा के वीसी ने भी की मुलाकात: राज्यपाल रमेश बैस से बीआईटी मेसरा के कुलपति डॉ इंद्रनील मन्ना ने राजभवन में मुलाकात की है. विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी कुलाधिपति को दी गई है. विश्वविद्यालय में चल रहे एकेडमीक सेशन की क्या स्थिति है. इसकी पूरी रिपोर्ट सौंपी है.

हाल ही में राज्यपाल रमेश बैस ने उच्च शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर विश्व विद्यालय और शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की कमी को लेकर चिंता व्यक्त की थी. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग को अनुशंसा के आधार पर विश्व विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर निर्देश भी दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.