रांची: आरयू के कुलपति रमेश कुमार पांडे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सात लाख रुपये का चेक सौंपा है. यह राशि कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव में खर्च करने को लेकर दी गई है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रांची विश्वविद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों का सहयोग करना संक्रमण के खिलाफ जंग में सहयोगी बनेगा. इस मौके पर आरयू के प्रति कुलपति और शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी मौजूद थे.
वहीं, सेंट थॉमस स्कूल द्वारा भी मुख्यमंत्री राहत कोष में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर पांच लाख रुपये की धनराशि सहायता के लिए प्रदान की गई है. इसके अलावा झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के सदस्यों ने सीएम से मुलाकात कर राहत कोष के लिए 10 लाख रुपये का चेक सौंपा है .जबकि झारखंड मूक बधिर संघ ने भी आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 25 हजार एक रुपये का चेक सौंपा है. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मूक-बधिर संघ के सदस्यों ने जिस प्रकार आगे बढ़कर कोरोना संक्रमण के विरुद्ध लड़ाई में सहयोग दिया है. वह सराहनीय है. उन्होंने तमाम लोगों से आग्रह किया है कि जो सामर्थ्य लोग हैं .वह अपने अनुरूप इस लड़ाई में भागीदार बनें और सहयोग करें.