रांचीः कोरोना के खिलाफ जारी जंग में वैक्सीनेशन (Vaccination) तेज करने के लिए जुलाई महीने में भारत सरकार ने झारखंड के लिए निःशुल्क टीका 33 लाख 13 हजार 540 डोज और निजी अस्पतालों के लिए 8 लाख 28 हजार 390 डोज निर्धारित किया है. भारत सरकार ने झारखंड के लिए टीका निर्धारण की जानकारी राज्य सरकार को दे दी है.
ये भी पढ़ेंः-Jharkhand Corona Update: झारखंड में 135 नए संक्रमित मिले, 305 लोग स्वस्थ
किस वैक्सीन का कितना-कितना मिलेगा डोज
स्वास्थ्य विभाग (health Department) के IEC अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार को मिलने वाली मुफ्त टीका में 20 लाख 62 हजार 310 डोज कोविशिल्ड (Covshield) का होगा और 4 लाख 22 हजार 840 डोज कोवैक्सीन (Covaxin) का होगा. निजी अस्पतालों को 6 लाख 87 हजार 440 डोज कोविशिल्ड का और 1 लाख 40 हजार 950 डोज कोवैक्सिन का मिलेगा.
अभी तक राज्य में कुल 56 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुका है टीका
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अभी तक कुल 56 लाख 48 हजार 910 डोज लगा है. जिसमें 47 लाख 53 हजार 626 फर्स्ट डोज और 08 लाख 95 हजार 284 दूसरा डोज है.
इस महीने नया वैक्सीनेशन सेंटर बनाने की जरूरत नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार से भारत सरकार (Indian government) की ओर से दी गयी वैक्सीन ही लगाई जाएगी, पर इसके लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बनाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जितना टीका जून में मिला है या मिलने वाला है, उसके लिए टीकाकरण की वर्तमान रफ्तार काफी है.