रांची: कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिले के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण का कार्य जारी है. कलक्ट्रेट में टीकाकरण कार्य की समीक्षा डीडीसी अनन्या मित्तल की अध्यक्षता में की गई.
डीडीसी अनन्या मित्तल ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया किस तरह से चल रही है. इसकी विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने हेल्थ केयर कर्मचारी और फील्ड लेवल कर्मचारी के टीकाकरण की तैयारी को लेकर भी संबंधित पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया.
उन्होंने टीकाकरण के लिए लाभुकों को समय पर एसएमएस की ओर से जानकारी देने का निर्देश दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि एसएमएस प्राप्त होने के बाद हेल्थ केयर कर्मचारी और फील्ड लेवल कर्मचारी समय पर संबंधित वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए रांची में वैक्सीनेशन सेंटर को भी बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें- गिरिडीह और खूंटी में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, जमीन हुई चिन्हित
सिविल सर्जन वीबी प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 14 ब्लॉक में भी वैक्सीनेशन सेंटर बना दिया गया है. पल्स पोलियो अभियान के बाद इन सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर पूर्णरूपेण टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.