ETV Bharat / state

झारखंड में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत, कई जिलों में लगाई गई वैक्सीन

राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक 14 मई से झारखंड में 18 प्लस के वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत की गई, शुक्रवार को बोकारो, लातेहार, गिरिडीह, रामगढ़, गोड्डा और पाकुड़ के कई वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 प्लस के लोगों को वैक्सीन दिया गया.

author img

By

Published : May 14, 2021, 5:34 PM IST

18+ vaccination in Jharkhand
झारखंड में 18+ का वैक्सीनेशन

रांची: शुक्रवार से झारखंड में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत कर दी गई, जिलों में कई वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर लोगों को वैक्सीन दी गई, बोकारो, गिरिडीह, लातेहार और रामगढ़ के वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लेने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.

बोकारो में वैक्सीनेशन अभियान

बोकारो में वैक्सीनेशन अभियान

बोकारो में 40 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीन दिया गया. जहां युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया गया. अभियान का जायजा लेने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह और बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. सेंटर पर पहुंचे युवाओं ने भी सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा देश में कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार है, उसमें वैक्सीनेशन ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है.

People took vaccine in Giridih
गिरिडीह में लोगों ने लिया टीका

गिरिडीह में लोगों ने लिया टीका

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के सीएचसी में 18 + के लोगों को टीका दिया गया. वैक्सीन लगाने के लिए काफी संख्या में युवा वैक्सीन सेंटर पहुंचे, बगोदर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार ने जायजा लिया, इस दौरान सभी अधिकारियों ने वैक्सीन लेने पहुंचे युवकों की हौसला अफजाई भी की.

Vaccination campaign in Latehar
लातेहार में टीकाकरण अभियान

लातेहार में टीकाकरण अभियान

लातेहार में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को 18 + के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई. जिले के प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया. अभियान के पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराए सभी लोगों को टीका दिया गया. टीकाकरण के बाद सभी लोगों को अगले 28 दिन बाद दूसरी डोज लेने के लिए कहा गया है. पूरे अभियान के दौरान युवाओं में उत्साह देखने लायक था.

रामगढ़ में टीकाकरण अभियान

रामगढ़ में लगा 18+ को टीका

रामगढ़ में विधायक ममता देवी द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. इसके बाद रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कई लोगों को वैक्सीन दी गई. इस दौरान विधायक ममता देवी ने सभी लोगों से टीके की दोनों डोज लेने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में किसी अफवाह में आए बगैर लोगों को वैक्सीन लेना चाहिए. विधायक ने सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की.

गोड्डा में बढ़ेंगे वैक्सीनेशन केंद्र

गोड्डा में बढ़ेंगे वैक्सीनेशन केंद्र

गोड्डा में 18 प्लस के लोगो को वैक्सीन लगाया गया, जिले के 11 केंद्रों पर टीका लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे, हालांकि टीकाकरण अभियान में देरी होने पर लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की. उपायुक्त भोरे सिंह ने भीड़ को देखते हुए शहर में दो टीकाकरण केंद्र को बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है.

पाकुड़ में वैक्सीनेशन अभियान

पाकुड़ में युवाओं में उत्साह

पाकुड़ के 13 वेक्सिनेशन सेंटर पर शुक्रवार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई, इस दौरान हजारों की संख्या में वैसे युवक और युवती वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जिनके लिए आज की तिथि निर्धारित की गई थी. जिलें में सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन शरू कर दिया गया था. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार भी टीकाकरण केंद्र पहुचे और वैक्सीन ले रहे युवकों से बात की, वैक्सीन लेने के बाद युवक युवती काफी खुश दिखे और वैक्सीन को सुरक्षित बताया.

रांची: शुक्रवार से झारखंड में 18 प्लस के लिए वैक्सीनेशन अभियान की शुरूआत कर दी गई, जिलों में कई वैक्सीनेशन सेंटर बनाकर लोगों को वैक्सीन दी गई, बोकारो, गिरिडीह, लातेहार और रामगढ़ के वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लेने को लेकर लोगों में उत्साह देखा गया.

बोकारो में वैक्सीनेशन अभियान

बोकारो में वैक्सीनेशन अभियान

बोकारो में 40 से अधिक वैक्सीनेशन सेंटरों पर लोगों को वैक्सीन दिया गया. जहां युवाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गई. इस दौरान कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया गया. अभियान का जायजा लेने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे चास एसडीओ शशि प्रकाश सिंह और बोकारो के सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. सेंटर पर पहुंचे युवाओं ने भी सभी लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की और कहा देश में कोरोना संक्रमण की जो रफ्तार है, उसमें वैक्सीनेशन ही सुरक्षा का एक मात्र उपाय है.

People took vaccine in Giridih
गिरिडीह में लोगों ने लिया टीका

गिरिडीह में लोगों ने लिया टीका

गिरिडीह के बगोदर प्रखंड के सीएचसी में 18 + के लोगों को टीका दिया गया. वैक्सीन लगाने के लिए काफी संख्या में युवा वैक्सीन सेंटर पहुंचे, बगोदर में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान का विधायक विनोद कुमार सिंह, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, सीओ हीरा कुमार ने जायजा लिया, इस दौरान सभी अधिकारियों ने वैक्सीन लेने पहुंचे युवकों की हौसला अफजाई भी की.

Vaccination campaign in Latehar
लातेहार में टीकाकरण अभियान

लातेहार में टीकाकरण अभियान

लातेहार में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार को 18 + के लिए टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई. जिले के प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ-साथ प्रखंड क्षेत्र के दूसरे स्वास्थ्य केंद्रों में भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया. अभियान के पहले दिन रजिस्ट्रेशन कराए सभी लोगों को टीका दिया गया. टीकाकरण के बाद सभी लोगों को अगले 28 दिन बाद दूसरी डोज लेने के लिए कहा गया है. पूरे अभियान के दौरान युवाओं में उत्साह देखने लायक था.

रामगढ़ में टीकाकरण अभियान

रामगढ़ में लगा 18+ को टीका

रामगढ़ में विधायक ममता देवी द्वारा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई. इसके बाद रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में कई लोगों को वैक्सीन दी गई. इस दौरान विधायक ममता देवी ने सभी लोगों से टीके की दोनों डोज लेने का अनुरोध किया, उन्होंने कहा टीका पूरी तरह सुरक्षित है. ऐसे में किसी अफवाह में आए बगैर लोगों को वैक्सीन लेना चाहिए. विधायक ने सभी लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की.

गोड्डा में बढ़ेंगे वैक्सीनेशन केंद्र

गोड्डा में बढ़ेंगे वैक्सीनेशन केंद्र

गोड्डा में 18 प्लस के लोगो को वैक्सीन लगाया गया, जिले के 11 केंद्रों पर टीका लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे, हालांकि टीकाकरण अभियान में देरी होने पर लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की. उपायुक्त भोरे सिंह ने भीड़ को देखते हुए शहर में दो टीकाकरण केंद्र को बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया है.

पाकुड़ में वैक्सीनेशन अभियान

पाकुड़ में युवाओं में उत्साह

पाकुड़ के 13 वेक्सिनेशन सेंटर पर शुक्रवार को टीकाकरण अभियान की शुरूआत की गई, इस दौरान हजारों की संख्या में वैसे युवक और युवती वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे जिनके लिए आज की तिथि निर्धारित की गई थी. जिलें में सुबह 9 बजे से ही वैक्सीनेशन शरू कर दिया गया था. डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी अनमोल कुमार सिंह, एसडीओ प्रभात कुमार भी टीकाकरण केंद्र पहुचे और वैक्सीन ले रहे युवकों से बात की, वैक्सीन लेने के बाद युवक युवती काफी खुश दिखे और वैक्सीन को सुरक्षित बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.