रांची: कोल इंडिया में ट्रेनी अफसरों की बहाली निकली है. कुल 560 ई-टू ग्रेड के अफसरों (मेनेजमेंट ट्रेनी) की बहाली के लिए कोल इंडिया की बहाली के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. यह बहाली गेट स्कोर 2023 के आधार पर होगी. गेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी इस बहाली के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्तूबर है.
यह भी पढ़ें: Government Jobs in Jharkhand: बैकलॉग वैकेंसी की भरमार, नहीं मिल रहे हैं एससी-एसटी के योग्य अभ्यर्थी
आवेदन की शुरूआत 13 सितंबर से ही शुरू हो गई है. अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.coalindia.in पर जा सकते हैं. कोल इंडिया ने 560 पदों पर बहाली निकाली है. जिसमें माइनिंग में 351, सिविल में 172 और जियोलॉजी में 37 वैकेंसी है.
आवेदन की प्रक्रिया: उम्मीदवार बहाली के योग्यता और पात्रता मानदंड के अनुरूप केवल सीआईएल वेबसाइट www.coalindia.in पर कैरियर विद सीआईएल-जॉब्स एट कोल इंडिया अनुभाग के तहत उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करेंगे.
योग्यता: इच्छुक उम्मीदवार को संबंधित विषय में न्यूनतम 60 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. साथ ही 31 अगस्त 2023 तक उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सामान्य (यूआर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 60% हैं. वहीं एससी, एसटी और बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए, न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट दी गई है. अपीयरिंग छात्र-छात्राएं भी इस आवेदन को भर सकते हैं, बशर्ते वे GATE 2023 परीक्षा में उपस्थित हुए हो और अंतिम चयन के समय उन्होंने न्यून्तम योग्यता हासिल की हो.
चयन प्रक्रिया: इस बहाली के लिए उम्मीदवारों का चयन GATE 2023 परीक्षा के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए अलग से कोई भी परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा. वैसी परिस्थिति जहां दो उम्मीदवार का स्कोर बराबर होता है, उसमें उम्मीदवार की उम्र को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन शुल्क: इस बहाली के लिए सामान्य (यूआर), ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपए का परीक्षा शुल्क और 180 रुपए जीएसटी देना होगा. इस तरह इन्हें कुल 1180 रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में देने होंगे. वहीं एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गई है.