ETV Bharat / state

रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, राज्य के लिए कोऑर्डिनेशन टीम गठित - विश्व पर्यावरण दिवस पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए राज्य में कोऑर्डिनेशन टीम गठित कर दी गई है.

UPSC preliminary examination on June 5 at 61 examination centers in Ranchi
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा
author img

By

Published : May 14, 2022, 8:57 PM IST

रांचीः 5 जून को पूरे देश के कई परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस दौरान यहां 28500 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

जानकारी के मुताबिक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के 4 आईएएस अफसर को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण कौशल शामिल हैं. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाया गया है. इस परीक्षा में रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 28500 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.

शनिवार को भी जेपीएससी में साक्षात्कारः इधर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार का आयोजन जेपीएससी कार्यालय में किया जा रहा है. 252 पदों के लिए साक्षात्कार का दौर जारी है. प्रत्येक दिन एक सौ अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की गई है. प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. मुख्य परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं और इन्हीं अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. जिसमें से 252 पदों पर राज्य सरकार को नियुक्ति लेना है.

रांचीः 5 जून को पूरे देश के कई परीक्षा केंद्रों के साथ-साथ रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस दौरान यहां 28500 परीक्षार्थियों के परीक्षा देने की संभावना है. वहीं झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें-छठी जेपीएससी पर हाई कोर्ट के फैसले से कहीं खुशी कहीं गम, असफल छात्रों में खुशी, तो सफल अभ्यर्थियों ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण

जानकारी के मुताबिक यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 5 जून को रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए राज्य के 4 आईएएस अफसर को कोऑर्डिनेटर बनाया गया है. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण कौशल शामिल हैं. वहीं प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाया गया है. इस परीक्षा में रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 28500 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है.

शनिवार को भी जेपीएससी में साक्षात्कारः इधर झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सातवीं से लेकर दसवीं सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार का आयोजन जेपीएससी कार्यालय में किया जा रहा है. 252 पदों के लिए साक्षात्कार का दौर जारी है. प्रत्येक दिन एक सौ अभ्यर्थी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के साथ-साथ इंटरव्यू देने पहुंच रहे हैं. शनिवार को भी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ. गौरतलब है कि झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 9 मई से 16 मई तक साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की गई है. प्रत्येक दिन 100 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. मुख्य परीक्षा में कुल 802 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं और इन्हीं अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जा रहा है. जिसमें से 252 पदों पर राज्य सरकार को नियुक्ति लेना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.