ETV Bharat / state

5 जून को रांची के 61 केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा, बैठक में तय की गई जिम्मेवारी - रांची न्यूज

5 जून को रांची के 61 केंद्रों पर यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होगी. इसे लेकर मंगलवार को रांची में एक बैठक हुई, जिसमें परीक्षा के संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई.

UPSC preliminary exam on June 5 at 61 centers in Ranchi
UPSC preliminary exam on June 5 at 61 centers in Ranchi
author img

By

Published : May 24, 2022, 7:20 PM IST

रांची: राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में रांची के डीएसपीएमयू परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.


राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को 28,500 परीक्षार्थी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. बताते चलें कि प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को इस परीक्षा को लेकर कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाए गए हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर रांची के डीएसपीएमयू परिसर में सेंटर के तमाम सुपरवाइजर के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में परीक्षा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई है. सुरक्षा की व्यवस्था कैसी रहेगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं क्या दी जाएगी, परीक्षा का संचालन सही तरीके से हो, कदाचार मुक्त परीक्षा हो इन तमाम बिंदुओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है.

देखें पूरी खबर

प्रारंभिक परीक्षा को लेकर राज्य के 4 आईएएस अफसर कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण टोप्पो को भी शामिल किया गया है. वहीं जिले के 61 परीक्षा केंद्रों (स्कूल, कॉलेज) के प्रधानाध्यापकों को सुपरवाइजर बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित होगी. गौरतलब है कि इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचेंगे.

रांची: राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में रांची के डीएसपीएमयू परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.


राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को 28,500 परीक्षार्थी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. बताते चलें कि प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को इस परीक्षा को लेकर कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाए गए हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर रांची के डीएसपीएमयू परिसर में सेंटर के तमाम सुपरवाइजर के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में परीक्षा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई है. सुरक्षा की व्यवस्था कैसी रहेगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं क्या दी जाएगी, परीक्षा का संचालन सही तरीके से हो, कदाचार मुक्त परीक्षा हो इन तमाम बिंदुओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है.

देखें पूरी खबर

प्रारंभिक परीक्षा को लेकर राज्य के 4 आईएएस अफसर कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण टोप्पो को भी शामिल किया गया है. वहीं जिले के 61 परीक्षा केंद्रों (स्कूल, कॉलेज) के प्रधानाध्यापकों को सुपरवाइजर बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित होगी. गौरतलब है कि इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.