रांची: राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी. इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इसी कड़ी में रांची के डीएसपीएमयू परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई.
राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर 5 जून को 28,500 परीक्षार्थी यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम तरह की तैयारियां की जा रही है. बताते चलें कि प्रमंडलीय आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी को इस परीक्षा को लेकर कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर बनाए गए हैं. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर रांची के डीएसपीएमयू परिसर में सेंटर के तमाम सुपरवाइजर के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में परीक्षा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई है. सुरक्षा की व्यवस्था कैसी रहेगी. परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं क्या दी जाएगी, परीक्षा का संचालन सही तरीके से हो, कदाचार मुक्त परीक्षा हो इन तमाम बिंदुओं को लेकर विशेष रूप से चर्चा हुई है.
प्रारंभिक परीक्षा को लेकर राज्य के 4 आईएएस अफसर कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं. इनमें केके सोन, अमिताभ कौशल, प्रशांत कुमार और डॉक्टर प्रवीण टोप्पो को भी शामिल किया गया है. वहीं जिले के 61 परीक्षा केंद्रों (स्कूल, कॉलेज) के प्रधानाध्यापकों को सुपरवाइजर बनाया गया है. उन्हीं की देखरेख में यह परीक्षा आयोजित होगी. गौरतलब है कि इस परीक्षा में राज्य के विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों से भी परीक्षार्थी पहुंचेंगे.