ETV Bharat / state

रांचीः 18 से 44 वर्ष वाले लोगों ने टीके को लेकर किया हंगामा - ranchi news today

रांची के पिठोरिया पंचायत में टीके को लेकर युवाओं ने हंगामा किया. हंगामा कर रहे 18 से 44 वर्ष के युवाओं ने कहा कि टीका के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है.

there-was-a-ruckus-for-the-vaccine-of-people-between-the-ages-of-18-and-44-in-ranchi
18 से 44 वर्ष वाले लोगों ने टीका को लेकर किया हंगामा
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:13 PM IST

रांचीः झारखंड के प्रत्येक व्यक्ति कोरोना टीका लें, इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है, ताकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका हर हाल में लग जाए. लेकिन टीका न मिलने पर रविवार को पिठोरिया पंचायत में 18 वर्ष अधिक उम्र वाले लोगों ने वैक्सीन के लिए हंगामा किया. हंगामा कर रहे युवाओं का कहना था कि पंचायत स्तर पर युवाओं को टीका दिया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण: झारखंड में वैक्सीन की 1 लाख 51 हजार 363 डोज बर्बाद, जानिए क्या है वजह?

बीजेपी पिठोरिया मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रवण गोप के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का विरोध किया. श्रवण गोप ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में युवाओं के लिए टीके के 20 डोज उपलब्ध कराए, ताकि 18 से 44 वर्ष वाले युवा टीका ले सकें.

पंचायत में नहीं है टीका की व्यवस्था

श्रवण गोप ने कहा कि केंद्र सरकार ने निःशुल्क वैक्सीन मुहैया कराया है. इसके बावजूद वैक्सिन की सुविधा पंचायत स्तर में नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. समाजसेवी रामलगन महली ने कहा कि प्रशासन टीकाकरण को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांके ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप लगा है, जहां सैकड़ों लोग सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा होकर भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. इस मौके पर उदय कुमार, सोनू कुमार, विक्की कुमार, रोबिन खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

रांचीः झारखंड के प्रत्येक व्यक्ति कोरोना टीका लें, इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से शहरी और ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप चलाया जा रहा है, ताकि 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों को टीका हर हाल में लग जाए. लेकिन टीका न मिलने पर रविवार को पिठोरिया पंचायत में 18 वर्ष अधिक उम्र वाले लोगों ने वैक्सीन के लिए हंगामा किया. हंगामा कर रहे युवाओं का कहना था कि पंचायत स्तर पर युवाओं को टीका दिया जाए.

देखें पूरी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंःकोरोना संक्रमण: झारखंड में वैक्सीन की 1 लाख 51 हजार 363 डोज बर्बाद, जानिए क्या है वजह?

बीजेपी पिठोरिया मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्रवण गोप के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी का विरोध किया. श्रवण गोप ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में युवाओं के लिए टीके के 20 डोज उपलब्ध कराए, ताकि 18 से 44 वर्ष वाले युवा टीका ले सकें.

पंचायत में नहीं है टीका की व्यवस्था

श्रवण गोप ने कहा कि केंद्र सरकार ने निःशुल्क वैक्सीन मुहैया कराया है. इसके बावजूद वैक्सिन की सुविधा पंचायत स्तर में नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है. समाजसेवी रामलगन महली ने कहा कि प्रशासन टीकाकरण को लेकर सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है. उन्होंने कहा कि कांके ब्लॉक परिसर में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप लगा है, जहां सैकड़ों लोग सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा होकर भी वैक्सीन नहीं लगवा पा रहे हैं. इस मौके पर उदय कुमार, सोनू कुमार, विक्की कुमार, रोबिन खान सहित कई लोग उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.