रांचीः झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. हंगामे के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. सदन की कार्यवाही निर्धारित समय 11ः00 बजे से शुरू हुई. विधायक सरयू राय और बंधु तिर्की ने भ्रष्टाचार से संबंधित सरकार से सवाल भी किए और सराकर की ओर से जवाब भी मिला. लेकिन बीजेपी के हंगामे की वजह से ज्यादा देर सदन नहीं चला और 12ः30 बजे तक सदन स्थगित कर दी गई.
यह भी पढ़ेंःमानसून सत्र 2021ः रोजगार के लिए सदन के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नमाज के लिए कक्ष का भी विरोध
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही निर्दलीय विधायक सरयू राय ने वर्ष 2016 में राज्य स्थापना दिवस पर गायिका सुनिधि चौहान को बुलाने का मामला उठाया. इसपर सरकार ने जवाब देते हुए कहा कि मामले की जांच पर विचार की जा रही है. वहीं, कांग्रेस के कार्यकरी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र में हिंडाल्को कंपनी के डंपिंग यार्ड का मामला उठाया. इस डंपिंग यार्ड से फैल रहे प्रदुषण और आम लोगों को हो रही परेशानी से सदन को अवगत कराया. इसके जवाब में सरकार ने कहा कि अगले वर्ष मार्च तक डंपिंग यार्ड दूसरे स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.
रोजगार और नियोजन नीति पर सरकार कर रही दिगभ्रमित
मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले नमाज रूम के मुद्दे पर आजसू का समर्थन बीजेपी को मिला. आजसू विधायक लंबोदर महतो भी बीजेपी विधायकों के साथ बैठकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की. आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने हेमंत सरकार पर रोजगार और नियोजन नीति पर सदन में बहस कराने से भागने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जब कार्यमंत्रणा में नियोजन नीति पर बहस कराने का निर्णय लिया गया था, तो सरकार इस मुद्दे पर चर्चा कराने से क्यों भाग रही है. आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि सरकार की मंशा ठीक नहीं है. इससे सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ रहा है.
बीजेपी के विधायकों पर कार्रवाई की मांग
कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. यही वजह है कि दिनभर विपक्ष की ओर से हंगामा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के चार विधायक रणधीर सिंह, अमर बाउरी, भानु प्रताप शाही और मनीष जायसवाल पर कर्रवाई होनी चाहिए. यही बीजेपी के विधायक सदन के अंदर माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि असली भाजपाई चुप हैं और नकली भाजपाई हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भगवान राम का मैं भी सम्मान करता हूं और हनुमान जी का भक्त हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक रणधीर सिंह मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा कि मेरे दवाई से ठीक रहते हैं. लगता है कि दवा खत्म हो गई है. इसलिए बिचलित दिख रहे हैं.
बहरूपिया है इरफान अंसारी
बीजेपी के विधायक रणधीर सिंह ने इरफान अंसारी पर पलटवार करते हुए कहा कि बहरूपिया और तालिबानी है. उन्होंने कहा कि मैंने इंसान अंसारी को पहले से कहा है कि हिन्दू धर्म अपना लें. क्योंकि मुसलमान भाई के पूर्वज हिन्दू थे. विधायकन ने कहा कि इरफान अंसारी कह रहे हैं हमलोग सदन नहीं चलने दे रहे हैं. रघुवर दास की सरकार थी, तब स्पीकर पर जूता चप्पल कौन फेंका था. यह याद नहीं है.